Sawai Madhopur : फेरो के बाद दुल्हे ने किया रक्तदान – सवाईमाधोपुर

फेरो के बाद दुल्हे ने किया रक्तदान सवाईमाधोपुर

सवाई माधोपुर जिले के बलरिया निवासी धर्मेंद्र मीना ने अपने विवाह समारोह के बाद घर जाने की बजाए सिधा ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान करके युवा पीढ़ी को दिया नया संदेश । ग्रुप मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया की रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की और से ब्लड कि कमी को देखते हुए सवाई माधोपुर के बल्ड बैंक में एक मिनी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कुल 21 युनिट बल्ड एकत्रित किया रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य रक्तवीर धर्मेंद्र मीना ने अपने नये जीवन की शुरुआत करते हुए अपने जीवन साथी के बंधन में बंधने के बाद वह अपनी शादी वाले अगले दिन रक्तदान किया। रक्तवीर धर्मेंद्र बलरिया ने ऐसा पहली बार ही नहीं किया है इससे पहले 22 बार रक्तदान कर चुके हैं और रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप में अहम भूमिका निभाई है दुल्हन ने भी रक्तदान करने की इच्छा जताई लेकिन वजन कम होने के कारण डोनेशन नहीं कर सकी व दुल्हा-दुल्हन के माता-पिता व भाइयों सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। रक्तवीर धर्मेंद्र मीना के पिता रामसहाय मीना,व निवासी मुई की सफेदी के पिता रामप्रसाद मीना ने मिलकर दोनों ने संबंध तय करते हुए अपने पुत्र-पुत्री का विवाह समारोह 5 फरवरी को तय किया है। जो सामाजिक सरोकार की प्रेरणादायी मिसाल बन गया। समारोह में लोगों ने नवदंपती को आशीर्वाद देने के साथ उपहार की जगह लोगों की जिंदगी बचाने और अंग दान , देह दान , नेत्र दान का भी संकल्प लिया दूल्हा रक्तवीर धर्मेंद्र बलरिया व उनके परिवार वाले धनराज, लोकेश, ऋषिकेश, बुद्धिप्रकाश, दीपराज, व संस्था के संचालक एम पी गम्भीरा , देशराज जीनापुर, दीनदयाल मलारना, विजेंद्र निवाड़ी, बुद्धिप्रकाश ऐंडा,ब्लड बैंक से श्री बी.एल.मीना , डॉ.मुरारी लाल मीणा, लेब टेक्नीशियन वीरसिंग मीना, गौतम जी उपस्थित रहे,