Gangapur City : पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही | Breaking News

अवैध स्मेक (ब्राउन शुगर) बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार।

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा राज्य में अपराध एवं युवाओ एवं किशोरों में बढती हुई नशे एवं मादक पदार्थ सेवन की प्रवृति को रोकने एवं अवैध मादक एवं मन प्रभावी पदार्थ की जब्ती के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो के धरपकड अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर श्री सुनील कुमार विष्नोई आई.पी.एस के निर्देषन एवं श्री सुरेष कुमार खिंची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गंगापुर सिटी , श्री मुनेष कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी गंगापुर सिटी के सुपरवीजन में कार्यवाही कर थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी कैलाश चन्द्र मीना पु.नि. मय जाप्ता द्वारा अवैध स्मेक (ब्राउन शुगर) बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : सहायक संरक्षा अधिकारी की मौजूदगी में हुआ जाजमपट्टी हादसा

आज दिनांक 05.02.2022 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालसोट रोड सरहद थली के पास नाकाबन्दी शुरू की गई दौरान नाकाबन्दी एक कार नं0 आर.जे.08सी.बी. 0263 में दो व्यक्ति आये जिनका नाम पता पूछा तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र पुत्र राधेश्याम जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी बम्बौरी घाटा थाना छीप बडौद जिला बांरा एवं चालक सीट के पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भोजराज मीना पुत्र श्री रामसिंह जाति मीना उम्र 30 साल निवासी तूमडा छीपा बडौद थाना छीपा बडौद जिला बांरा का होना बताया। जिनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से मिली थैलीयो में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर व टांका मिला।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : घटिया सड़क निर्माण पर विधायक अवाना और मंत्री जाटव आमने सामने।

उक्त दोनो व्यक्तियो से 102.50 ग्राम अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) एवं अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) में मिलाने वाला100.40ग्राम अवैध मादक पदार्थ (टांका) बरामद किया जाकर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक कार नं0 आर.जे.08 सी. बी.0263 को भी कब्जे पुलिस लिया जाकर जब्त किया गया है। बरामद अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 5 लाख रूपये है।

गिरफ्तार शुदा मुलजिमानो से अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) के बारे मे पूछताछ की जाकर अनुसंधान जारी है।