” बी. एड. एवं शिक्षा शास्त्री तथा डी. एल. एड संघ ने राज्यपाल के निजी सचिव को सौंपा ज्ञापन “

प्रेस विज्ञप्ति

” बी. एड. एवं शिक्षा शास्त्री तथा डी. एल. एड संघ ने राज्यपाल के निजी सचिव को सौंपा ज्ञापन “

महावीर जयन्ती के दिन आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की परीक्षा तिथि में परिवर्तन करवाने के संदर्भ में बी. एड. एवं शिक्षा शास्त्री तथा डी. एल. एड. संघ के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल महोदय के निजी सचिव ज्ञानचन्द जैन को ज्ञापन सौपा l
इस अवसर पर जय कुमार जैन ने बताया की भारत एक धर्म प्रधान देश हैं और यहां हर धर्म का अपना – अपना महत्व हैं l देश के निर्माण में जैन समाज का हमेशा से ही अग्रणीय योगदान रहा हैं l जन जन के आराध्य एवं वर्तमान शासन नायक और अहिंसा के अवतारी जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव प्रतिवर्ष उमंग और उत्साह के साथ बडी धूमधाम से मनाया जाता हैं l इस पर्व पर विशेष पूजा, विधान, धार्मिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता हैं जिससे युवा वर्ग बढ़चढ़ कर भाग लेता हैं l

यह भी पढ़ें :   SawaiMadhopur : जिला निष्पादक समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

संघ अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया की जैन धर्म के अन्तिम तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मकल्याणक के दिवस पर गजट नोटिफिकेशन के तहत पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश सरकार द्दारा प्रतिवर्ष घोषित किया जाता हैं l इस वर्ष भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव 25 अप्रेल को हैं उस दिन भी राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक पo 6(1)सा. प्र. वि/6/2020 के अन्तर्गत 25 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं l
अल्पसंख्यको के जैन समुदाय का एकमात्र राष्ट्रीय पर्व जिसे सरकार द्दारा सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बावजूद भी राजस्थान सरकार के शिक्षा जगत के मुखिया तथा शिक्षा सचिव और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारीयो द्दारा मानवीय भूलवश राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)2021 का आयोजन किया जा रहा हैं l जिससे जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रति आस्था रखने वाले हजारो जैन युवाओ और शिक्षको की भावनाए आहत हुई हैं जिसके कारण समाज में रोष व्याप्त हैं l

यह भी पढ़ें :   तेजाजी महाराज के रंगारंग कार्यक्रम व पंचायत चुनावों में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

मोहित कुमार अग्रवाल ने बताया की राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)का आयोजन 25 अप्रैल को होने के कारण जैन समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग परीक्षा देने एवं समाज से जुडे़ शिक्षक परीक्षा कराने में व्यस्त रहेगे जिसके कारण उनके साथ उनका पूरा परिवार को भी महावीर जयन्ती मनाने से वंचित रहना पड़ेगा l

संगठन उपाध्यक्ष हेमराज योगी ने बताया की लौकिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक व धार्मिक शिक्षा भी जीवन को संस्कारित करने के लिए आवश्यक हैं l अत: जैन समाज की भावनाओं को देखते हुये संघ ने सरकार से करबद्ध निवेदन किया हैं की महावीर जयन्ती के दिन आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2021 को बदलकर परीक्षा अन्य तिथि पर आयोजित करवाई जाए l
इस अवसर पर पुनीत अग्रवाल, पंकज जलथुरिया, तुलसीराम मीना, गंगासहाय गुर्जर,सुरेश सैनी आदि उपस्थित थे l

भवन्निष्ठ
जिनेन्द्र जैन
अध्यक्ष
बी. एड एवं शिक्षा शास्त्री तथा डी. एल. एड संघ