वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन

वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन
सवाई माधोपुर 18 जनवरी। ग्राम जाहिरा में 17 जनवरी को वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच श्रीमती तारा देवी ने की। इस दौरान गांव के वरिष्ठ बुजुर्ग, भामाशाह और समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में आस पास के कई जिलों की 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच जाहिरा और खेड़ला के मध्य खेला गया। जिसमें खेड़ला टीम ने 3-1 के सेट से जीत दर्ज की। आयोजन कमेटी ने विजेता टीम को 51 सौ नकद पुरस्कार और एक चमचमाती शील्ड प्रदान की। इसी तरह उपविजेता जाहिरा टीम को 31 सौ नकद पुरस्कार और शील्ड प्रदान की। विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मोनू काचरोली चुने गए। जिन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच के रैफरी शेरू सेक्रेट्री रानिला रहे जिन्हें भी अन्य रैफरी के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान आयोजन कमेटी की और से गांव में स्थाई रूप से मैदान की व्यव्स्था के लिए पुन अनुरोध किए जाने पर पंचायत प्रमुख ने हरसंभव प्रयास किए जाने का वायदा किया।
प्रतियोगिता में भूतपूर्व सरपंच हरी मीना, भूतपूर्व सरपंच ओमप्रकाश मीना, कमलेश जाहिरा (ठेकेदार), बाबू लाल भूतपूर्व सरपंच, मास्टर हरकेश झार्रा, दादी रोशनी, विजय लक्ष्मी, रामविलास मीना, भीमराज पटेल, लख्या मीना, राजेश मीना आईपीएस, कालू राम मीना, रामकिशोर पटेल, गणपत सैनी, रज्जी मीना, मोती मीना, शेरू सेक्रेट्री, बाबा सुरज्या, कालू वैध, बैंक ऑफ महाराष्ट्र मैनेजर रूपसिंह मीना, पीएचसी इंचार्ज, नरेंद्र जाहिरा, बाबू लाल रानिला सहित दर्जन भर लोगों ने प्रतियोगिता में सहयोग किया।