राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ
सवाई माधोपुर 18 जनवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट्स कोर के तत्वावधान मे सोमवार को राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में हम्मीर सर्किल, रणथम्भौर रोड पर कैडेट्स द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। डाॅ. शर्मा ने बताया कि कैडेट्स ने लोगो को रैली के माध्यम से सडक सुरक्षा जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण संदेश दिया। इस अवसर पर डाॅ. शर्मा ने कैडेट्स संबोधित करते हुए कहा कि सडक दुर्घटनाऐं लापरवाही, असावधानी एवं सडक सुरक्षा नियमांे की अनदेखी के कारण होती है। महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन चलाने का संकल्प दिलाया। हम्मीर सर्किल पर कैडेट्स द्वारा लोगों को सडक सुरक्षा के नियमांे की जानकारी दी गयी और यातायात नियमांे का पालन करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर छात्र एनसीसी अंडर आॅफिसर गणेश प्रजापत, तरूण शर्मा, लक्षिता गौŸाम, नवल सिंह, हरिओम गुर्जर, राजेश गुर्जर, उदित राज ने भी विचार व्यक्त किए।