किडनी ट्रांसप्लांट के मरीज अधिकारी ने भी लगवाया टीका ’

सोमवार को भी लगा मंगल टीका
किडनी ट्रांसप्लांट के मरीज अधिकारी ने भी लगवाया टीका ’
सवाई माधोपुर 18 जनवरी। कोविड-19 टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत 16 जनवरी को हो चुकी है। सोमवार को भी 329 लोगों को टीका लगाया गया। जिले में 4 स्थानों जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी, यूपीएचसी बजरिया, सीएचसी बौंली में सत्र आयोजित किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ तेजराम मीना ने बताया कि जिले में टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है, दूसरे दिन सोमवार को भी टीकाकरण किया गया और टीकाकरण के समय सभी कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन किया गया। उन्होंने बताया कि टीका पूर्णतया सुरक्षित है गौरतलब है कि जिले में सबसे पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लगा था। मंगलवार 19 जनवरी को जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल गंगापुरसिटी, यूपीएचसी बजरिया, सीएचसी बौंली में सत्र आयोजित किए जाऐंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत जिला नोडल अधिकारी एम एंड ई के पद पर कार्यरत नवल किशोर अग्रवाल ने सोमवार को कोविड का टीका लगवाया। इनका 15 साल पूर्व किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। इसके बावजूद इन्होंने बड़े ही उत्साह से कोविड का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे टीका लगवाया था और उन्हे टीका लगवाने या टीका लगने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। वे बिल्कुल स्वस्थ और प्रसन्न महसूस कर रहे हैं। टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और सभी को टीका जरूर लगवाया चाहिए।