Bouli : वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद पुलिस अलर्ट

Bouli : वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद पुलिस अलर्ट,वाहन चैकिंग को लेकर चलाया जा रहा अभियान

बौंली थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों के बाद जिला पुलिस एक्शन मोड में है।जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशों के बाद विशेष अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है।बौंली थानाधिकारी श्रीकिशन मीना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बौंली थाना के समीप चौराहे पर नाकेबंदी कर वाहनों को चैक किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियान के प्रथम दिन 18 चार पहिया वाहनों को चैक किया गया है।साथ ही 55 दुपहिया वाहनों की भी जांच की गयी है।उक्त वाहनों में से 7 वाहन चालकों के पास प्रोपर कागजात नहीं मिलने व तकनीकी टीम द्वारा एप पर किए गये सत्यापन के दौरान गलत पाये जाने पर उक्त वाहनों को जब्त किया गया है।
एसएचओ श्रीकिशन मीना ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशों के बाद क्षेत्र के सभी वाहनों की जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगा।प्रथम दौर में वाहनों के कागजात देखे जाएंगे जिसमें संदेहास्पद होने पर तकनीकी टीम द्वारा एप पर संबधित वाहन व वाहन मालिक की डीटेल देखी जाएगी।संदिग्ध वाहनों को जब्त किया जाएगा जिसके बाद फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर परिवहन कर रहे वाहनचालकों व चोरी के वाहनों को चला रहे लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस दौरान वाहनचालकों के कागजात सही पाए जाने पर किसी भी वाहनचालक को परेशान नहीं किया जाएगा।
अचानक विशेष अभियान चलाये जाने से स्थानीय वाहनचालको में हड़कंप सा मच गया और कई वाहनचालक पुलिस जांच से बचने के लिए अन्य रास्तों से निकलते नजर आए।बौंली एसएचओ श्रीकिशन मीना ने अपील करते हुए कहा कि वैद्य वाहनमालिको को अभियान के दौरान कोई तकलीफ नहीं होगी साथ ही उक्त अभियान केवल फर्जी व चोरी किए गए वाहनों की धरपकड़ को लेकर चलाया जा रहा एसे में आमजन को चाहिए कि पुलिस टीम द्वारा चलाए गए अभियान से डरने के बजाय सहयोग करें।