महिलाओं ने लिंग चयन करने वालों की सूचना देने की ली शपथ

महिलाओं ने लिंग चयन करने वालों की सूचना देने की ली शपथ

प्रशिक्षण में कोविड-19 वायरस संक्रमण से बचाव का वैक्सिंन लगवाए जाने का अनुभव बताया दिनांक 19.01. 2021 — आर.के. संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तत्वाधान में अल्पसंख्यक महिलाओं के मुद्दों पर नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई रोशनी योजना के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर के आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने उपस्थित बेटियों व महिलाओं को बेटी अनमोल है, बेटी बचाओ अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ पीसीपीएनडीटी एक्ट के 1994 के कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में पुरुषोत्तम शर्मा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आर.के. संस्थान सवाई माधोपुर उपस्थित रहे । आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को राज्य व जिले में बेटियों के जन्म नहीं लिए जाने, लिंग भेदभाव, कन्या भ्रूण जांच व हत्या के कारणों व परिणाम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि हमारे समाज में घटती हुई बेटियों के कारण समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बढ़ोतरी हुई है । हमारे परिवार में बेटियों के जन्म नहीं देने के कारणों पर उदाहरण सहित समझाया कि बेटियों को सुरक्षा अपने ही बेटों से करनी है, बेटियां भी अपना वंश चलाने, धार्मिक संस्कारों का पालन करने तथा बुढ़ापे में लाठी का सहारा बनी हुई है । इसलिए बेटी जन्म को उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए । बेटियों को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे वह परिवार, समाज सहित देश का मान बढ़ा सके। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं,104/108 टोल फ्री नम्बर , व्हाटस अप नंबर 9799997795, ईमेल आई डी [email protected] पर लिंग चयन करने वालों या करवाने वालों की पुख्ता सूचना देने पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत कुल ₹250000 की प्रोत्साहन राशि देने, डिकॉय कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने डॉटर आर प्रिशीयस रक्षक बनने, लिंग जांच करने वालों की सूचना देने की शपथ ली ।कार्यक्रम के अंत में दिनांक 16.01. 2021 को आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने कॉविड 19 वायरस संक्रमण से बचाव का वैक्सीन लगवाए जाने का अपना अनुभव उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि यह वैक्सीन लगवाने में कोई असुविधा नहीं हुई है, मैं स्वयं को पूर्ण स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और आज आपके सामने स्वस्थ हूं। यह कोविड-19 वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है, इससे शरीर में कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है ।आप भी यह टीका जरूर लगवाएं।🙏