मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं acbeo बोली ने विद्यालय संचालन प्रक्रिया का किया अवलोकन

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं acbeo बोली ने विद्यालय संचालन प्रक्रिया का किया अवलोकन- संस्था प्रधानों को विद्यालय में s.o.p. पालना के लिए दिए आवश्यक निर्देश-

मलारना चौड़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर ने अन्य अधिकारियों के दल के साथ मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर राज्य सरकार द्वारा जारी विद्यालय संचालन मानक प्रक्रिया एस ओ पी पर पूरी तरह अमल करने के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए ।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा ने जिला व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के साथ मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाडोती, रा उ मा वि मलारना चौड़, राजकीय माध्यमिक विद्यालय टोंड, रा उ मा वि जस्टाना विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालय आने वाले छात्रों हेतु मास्क लगाने ,विद्यालय परिसर में बैठक व्यवस्था ,विद्यार्थी गृह कार्य, पोर्टफोलियो संधारण की स्थिति का अवलोकन कर इस बाबत संस्था प्रधानों को आवश्यक निर्देश दिए lइस मौके पर उनके साथ एसीबीओ बोली घनश्याम महावर ,कार्यक्रम अधिकारी किरोड़ी लाल मीणा ,रिसोर्स पर्सन CBEO बोली नफीस खान, आदि भी उपस्थित थे निरीक्षण दल ने इस संबंध में व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गईl
ध्यान रहे राज्य सरकार ने 18 जनवरी 2021 से विद्यालय में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को अभिभावकों की सहमति के आधार पर अध्ययन हेतु कक्षा संचालन की स्वीकृति दी हैl इसके लिए सरकार द्वारा विद्यालय संचालन मानक प्रक्रिया की विद्यालयों में पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करवाने ,,शिक्षकों ,अभिभावकों तथा विद्यार्थियों की चिंता दूर करते हुए विद्यार्थियों में सकारात्मक विश्वास एवं संबलन प्रधान करने के लिए शिक्षा विभागीय अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी विद्यालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैंl