राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन

राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन
सवाई माधोपुर 19 जनवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों के तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आॅनलाईन समापन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रेम सोनवाल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह स्वामी विवेकानंदजी के जन्म दिवस 12 जनवरी से प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय युवा सप्ताह में स्वामी विवेकानंद जी के विचारांे पर आधारित भाषण, निबंध पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी.एस. मीना ने स्वयंसेवकांे को विवेकानंद जी के विचारांे को आत्मसात करने के लिए कहा। इन्होने बताया कि छोटी उम्र में होने वाली गलतियांे से घबराना नहीं चाहिए। छात्रों को ज्ञान एवं मानसिक दृढता पर ध्यान देना चाहिए। मुख्यवक्ता डाॅ. गोपाल सिंह ने स्वामी विवेकानंद को संकल्प शक्ति, विचारांे की उर्जा व आत्मविश्वास का पावरहाउस बताया। जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ. हरिचरण मीना ने जीवन मंे सफलता के लिए स्वयंसेवकों को खुद पर विश्वास एवं भरोसा रखने के लिए कहा। समापन समारोह में आयोजित प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मीठालाल मीना, मोहम्मद शाहिद जैदी व शकील अहमद ने किया। भाषण प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान आरती स्वर्णकार, द्वितीय स्थान योगेश कुमार वैष्णव, तृतीय स्थान आकाश वर्मा ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा मीना, द्वितीय स्थान जितेन्द्र कुमार बैरवा एवं तृतीय स्थान आरती स्वर्णकार एवं प्रतिभा गुप्ता ने प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जितेन्द्र कुमार बैरवा, द्वितीय स्थान मोहित सेहरा, तृतीय स्थान योगेश कुमार वैष्णव ने प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान योगेश कुमार वैष्णव, द्वितीय स्थान राजन बडोदिया, तृतीय स्थान आकाश बैरवा ने प्राप्त किया।