एनसीसी कैडेट्स को बताया सवाई माधोपुर का गौरवषाली इतिहास

एनसीसी कैडेट्स को बताया सवाई माधोपुर का गौरवषाली इतिहास
सवाई माधोपुर 19 जनवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय मंे राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को सवाई माधोपुर शहर के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया।
एनसीसी अधिकारी डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर के 258 वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रातःकालीन सत्र मंे योग शिविर का आयोजन हुआ। कैडेट्स को ध्यान, योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। डाॅ. शर्मा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सवाई माधोपुर शहर की गौरवशाली परंपरा रही। राजस्थान मंे रणथम्भौर दुर्ग एवं रणथम्भौर अभ्यारण्य सवाई माधोपुर की विशिष्ट पहचान है। सवाई माधोपुर ने फूलों एवं फलों के उत्पादन मंे अपनी अग्रणी पहचान बनाई है। इस अवसर पर कैडेट्स को सवाई माधोपुर पर्यटन कला लोक संस्कृति विशिष्ट परंपराऐं एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों एवं स्थापत्य कला की जानकारी दी गई। डाॅ. शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने ग्रीन सवाई माधोपुर क्लीन सवाई माधोपुर अभियान की शुरूआत की गईं। कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर मंे सघन स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर छात्र छात्र कैडेट्स गणेश प्रजापत, आकाश डागुर, उदित राज ने विचार व्यक्त किए।