Malarna : बिजली विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामीण अंधेरे में – मलारना डूंगर

Malarna :  बिजली विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामीण अंधेरे में मलारना डूंगर

मलारना डूंगर उपखंड के ग्राम पंचायत जोलंदा में नहर के पास लोहार मोहल्ले का ट्रांसफर लगभग 10 दिनों से खराब है लेकिन बिजली विभाग का उस ओर ध्यान नहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से अधिक समय होने के बाद भी बिजली विभाग को अवगत कराने के बाद भी जला हुआ ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है महिलाओं ने कहा कि कक्षा 10 और 12वीं की आने वाले समय में परीक्षा है तथा पढ़ाई लिखाई बिजली के कारण बाधित हो रही है ट्रांसफॉर्मर जला होने के कारण पानी की ट्यूबवेल चला नहीं पा रहे हैं जिससे पानी को हम तरस रहे हैं कई बार विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे और कर्मचारियों को सरकारी फोन पर फोन किया तो उनका फोन बंद आया इससे स्पष्ट होता है कि बिजली विभाग की लापरवाही दिनों दिन जोलंदा में नहीं बल्कि पूरे सवाई माधोपुर में बढ़ती जा रही है ग्रामीणों की जो परेशानी है उस पर बिजली विभाग का ध्यान नहीं इस बात को मीडिया ने सरपंच विजेंद्र को अवगत कराया अब देखने वाली बात यह है कि सरपंच बिजली की समस्याओं को अपनी ग्राम पंचायत में कितने दिनों में ठीक करवाने में कामयाब होते .

यह भी पढ़ें :   विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष में शिविर का आयोजन बामनवास