अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पर तीन, उपाध्यक्ष व सचिव पर दो-दो नामांकन भरे-गंगापुर सिटी

अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पर तीन, उपाध्यक्ष व सचिव पर दो-दो नामांकन भरे-गंगापुर सिटी

अभिभाषक संघ के चुनाव 22 जनवरी को आयोजित होंगे। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह सचिव व पुस्तकालय सचिव पदों के लिए चुनाव होंगे। इस दौरान अस्थायी मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी हर्षबर्धन शर्मा एडवोकेट ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपना आवेदन भरा।
मुख्य चुनाव अधिकारी हर्षबर्धन शर्मा,परमानंद शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी दिनेश डॉस एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो जनों ने नामांकन दाखिल किए गए। जिनमें भानू कुमार सिहंल,दिनेशचंद शर्मा व पूर्व अध्यक्ष अनिल दुबे शामिल है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए सियाराम मीणा व सीताराम गर्ग। इसी प्रकार सचिव पद पर हर्षनन्दन योगी व गजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपना नामांकन भरा। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम चार बजे तक अपना नाम वापस ले सकते है। इसके बाद तस्वीर साफ हो सकेंगी। ये हो सकते हँै निर्विरोध सह सचिव पद पर केवल एक अधिवक्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए सन्तोष कुमार जाटव व पुस्तकालय पद के लिए उदयनारायण सोनवाल ने फॉर्म भरा गया है। तीनों पद के लिए एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन भरने के बाद बुधवार को स्थिति निर्विरोध निर्वाचित हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसी दिन शाम सवा चार बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में इन दिनों गहमा-गहमी का माहौल है। ज्यों-ज्यों चुनावी तारीख नजदीक आ रही है जो चुनाव लड़ने के इच्छुक है। वह अपने अधिवक्ताओं से संपर्क में जुटे हुए है।