1650 में सेअब तक 182 ने लगवाए टीके-गंगापुर सिटी

किसी को हल्का दर्द महसूस,लेकिन साइड इफैक्ट नहीं

1650 में सेअब तक 182 ने लगवाए टीके-गंगापुर सिटी
सामान्य चिकित्सालय में तीसरे दिन मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड का टीका लगाया गया। करीब 44 जनों के टीकाकरण किया गया।इस दौरान दो महिलाओं को हल्का चक्कर व दर्द होने पर मौके पर चिकित्सकों ने उनकी बीपी व शुगर की जांच की गई। थोड़ी देर में उनकी तबीयत सामान्य हो गई। 95 फीसदी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। उनका कहना था कि इंजेक्शन के स्थान पर हल्का दर्द हुआ है।इस प्रकार अब तक लगाए गए स्वास्थ्यकर्मियों में से किसी प्रकार का साइट इफैक्ट नहीं हुआ है। सभी टीका लगाना अच्छा अनुभव बताया है।
ब्लाक सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि मंगलवार को 125 जनों में से 44 स्वास्थ्यकर्मियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण करवाया गया। जिनमें 38 फिमेल और 6 मेल शामिल थे। वही सामान्य चिकित्सालय के फिजिशन डॉ. आर.सी. मीना का कहना है कि टीका लगाने; के 24 घंटे हों चुके है। किसी प्रकार  की दिक्कत नहीं हुई। अब अच्छा महसूस कर रहा हंू। उन्होंंने उपखंड के सरकारी व गैर सरकारी व आमजन से टीका लगाने की अपील की है। जिससे कोरोना का खातमा खत्म हो सके।
सामान्य चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डॉ. तृप्ती बंसल ने बताया कि टीके से किसी प्रकार का साइड इफैक्ट नहीं है। सभी को टीका लगवाया जाना चाहिए।
अब 22 से होगा टीकाकरण :
ब्लाक सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी बत्ती लाल मीना ने बताया कि 22,23,25,27,29,30 व 31 जनवरी को सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी में आयोजित किए जाएगें। इसके बाद भी यदि कोई हेल्थ वर्कर रह जाता है तो गाइडलाइन मिलने के बाद टीका लगाए जाएगें।
तीन दिन में अब तक 182 ने टीका लगाया :
सामान्य चिकित्सालय में 1650 पंजीयन में से अब तक तीन दिन में 182 स्वास्थ्यकर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने टीका लगवाया है।

 ब्लाक सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी बत्ती लाल मीना ने बताया कि 17 जनवरी को पहले दिन 69, दूसरे दिन भी 69 और तीसरे दिन 44 जनों ने टीका लगवाया गया।