स्थापना दिवस के तहत बुधवार को साफा एवं मांडना प्रतियोगिता आयोजित

स्थापना दिवस के तहत बुधवार को साफा एवं मांडना प्रतियोगिता आयोजित
सवाई माधोपुर, 2 जनवरी। सवाई माधोपुर के 258 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को दूसरे दिन शिल्पग्राम में साफा एवं मांडना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में संभागियों ने उत्साह से भाग लेते हुए राजस्थानी कला का प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ सूरज सिंह नेगी एवं सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।

यह भी पढ़ें :   आर्यिका संघ ने किया विहार


शिल्पग्राम में साफा प्रतियोगिता में संभागियों ने शीघ्रता एवं कलात्मक रूप से साफा बांधा, जिसमें रविन्द्र सिंह प्रथम, सतीश कुमार द्वितीय एवं शुभम सिंह तृतीय रहे।
इसी प्रकार मांडना प्रतियोगिता में सुनिता भंडारी प्रथम, कसकंदा देवी द्वितीय एवं धोला देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मांडना कला की सराहना करते हुए संभागियों को प्रोत्साहित किया तथा उनकी कला की सराहना करते हुए इसे आगे बढाने के लिए लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर डाॅ नेगी ने कहा कि मांडना कलां का विशेष महत्व हैं। उन्होंने प्रशासन के स्तर पर इस कला को बढावा देने तथा भाग लेने वाले संभागियों को अपनी कला के माध्यम से जिले का नाम रोशन करते की बात कहीं। इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :   जिलेभर में धूमधाम से मनाया क्रिसमस का पर्व