रेल विकास समिति ने  रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को  भेजा पत्र-गंगापुर सिटी

रेल विकास समिति ने  रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को  भेजा पत्र, पत्र भेजकर रेल बजट में  गंगापुर सिटी को बजट दिया जाए-गंगापुर सिटी
  रेलवे विकास संघर्ष समिति के संयोजक वेद प्रकाश मंगल ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को  पत्र भेजकर  कहा है कि गगापुरसिटी रेलवे स्टेशन अग्रेजों के जमाने से अतिमहत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन था यह देश को एक छोर से दूसरे छोर को जोडने मे मध्यम बनता था यहां रेलवे के बडे कारखाने थे(कैरिज याडं लोको)आदि रेल कर्मचारियों के लिए रहने के हजारों कवाटर व बंगले थे हजारों बीघा जमीन भविष्य मे काम आए इसलिए उस समय की भारतसरकार व रेल अधिकारियों ने खाली रख रखी थी।जो कि आज अरबों खरबो की संपत्ति है । गगापुरसिटी का विकास होना चाहिए हो रहा है इसका उल्टा यह रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर रो रहा है आज ना तो कैरिज है ना लोको है ना ही रेलवे का कोई ट्रेनिंग सेटर है उन्होंने धौलपुर रेलवे स्टेशन को गगापुरसिटी स्टेशन से जोडने से आपत काल मे यह मार्ग महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा सकता है ।इसका छोटा सा उदाहरण यह है कि यदि गगापुरसिटी धौलपुर रेलमार्ग से जुडा होता तो मुम्बई दिल्ली रेलमार्ग बंद नही होताl  रेलवे स्टेशन की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां रेलवे कारखाना व ट्रेनिंग सेंटर व महत्वपूर्ण कार्यालय खोलने की घोषणा इस आने वाले बजट मे करें।
 रेलमंत्री  देश के रेलवे स्टेशनों के विकास पर जो 6500करोड रुपये खर्च करने की योजना बना रहे हो उसमे गगापुरसिटी रेलवे स्टेशन को अतिशीघ्र धौलपुर रेलवे स्टेशन से जोडना जरूरी है यदि गगापुरसिटी को धौलपुर से जोड दिया तो इससे व्यापार भी बढेगा इसका कारण यह है कि करौली धौलपुर पत्थर की बडी मंडी है धौलपुर के पत्थरों कि कवालिटी की अच्छाई का पता इससे लगता है कि जापान जैसे देश का संसद भवन धौलपुर की खानो से निकले पत्थरों से बना हुआ है।पत्थरो के रेलवे के द्वारा परिवहन से रेलवे की आय भी बढेगी व इससे धौलपुर करौली गगापुरसिटी मे रहने लोगों का जीवनस्तर भी व्यापार बढने के कारण ऊपर उठेगा।