Sawai Madhopur : रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम

Sawai Madhopur : रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम
सवाई माधोपुर । जिला रसद अधिकारी कार्यालय के बाकीदार रूपचन्द पुत्र गोरधन मीना निवासी डेहकवा की राजस्व ग्राम डेहकवा में स्थित कृषि भूमि की 27 जनवरी 2022 को नीलामी होनी थी परन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा बोली नही लगाने के कारण अब यह नीलामी 29 मार्च 2022 को डहकवा ग्राम में मौके पर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली बोली के रूप में होगी।
सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि इसी प्रकार नरोत्तम लाल जाट पुत्र लड्डूलाल जाट दत्तक पुत्र सांवलिया की कुण्डेरा में स्थित कृषि भूमि की खुली बोली के रूप में 29 जनवरी 2022 को नीलामी होनी थी, इसमें भी कोई बोलीदार उपस्थित नहीं हुआ। इस कारण अब 28 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम कुण्डेरा में मौके पर खुली बोली में नीलामी होगी। दोनों नीलामियों में बोली लगाने से पहले अमानत राशि के रूप में 5 हजार रूपये जमा करवाने होंगे।