Sawai Madhopur : जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वर्चुअल बैठक आयोजित

Sawai Madhopur : जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वर्चुअल बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 22 फरवरी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
वर्चुअल बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों को जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्ते समय पर देने, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में शौचालय का भौतिक सत्यापन करने, जियो टैगिंग समय पर करने, महा नरेगा योजना में लेबर का भुगतान समय पर करने सहित महा नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सामाजिक अंकेक्षण कराने के निर्देश दिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सामाजिक अंकेक्षण का प्रशिक्षण 22 फरवरी से 25 फरवरी तक आवश्यक रूप से करवाने, वॉल पेंटिंग कराने, सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं की वीडियोग्राफी कराने, सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं के लिए प्रभारी अधिकारियों का अनुमोदन कराने तथा अंकेक्षण कार्य के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्षों को एक्टिव रखने के निर्देश दिये। सीईओ ने सामाजिक अंकेक्षण दलों को रामकिशन कार्यक्रम से 15 दिवस पूर्व आवश्यक दस्तावेज एवं प्रपत्र विकास अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
वीसी मे अतरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबूलाल बैरवा, अधिशासी अभियंता नरेगा प्यारे लाल मीणा, अधिशासी अभियंता अभियांत्रिकी सौदान सिंह मीणा, परियोजना अधिकारी लेखा गिर्राज मीणा, स्वच्छ भारत मिशन की जिला प्रबंधक बलवंत सिंह, सहायक अभियंता जिला परिषद सत्यनारायण मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।