किसानों ने फूंका दौसा सांसद का पुतला

किसानों ने फूंका दौसा सांसद का पुतला

सवाई माधोपुर 21 जनवरी 2021

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठे किसानों ने दौसा सांसद जसकोर मीना का पुतला फूंका और सांसद जरकोर मीना सहित केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नावबाजी की । किसानों का कहना है कि दौसा सांसद जसकोर मीणा द्वारा आंदोलनरत किसानों को खालिस्तानी व आतंकी बताते हुवे अनर्गल बयानबाजी की गई है । जिसके चलते किसानो में दौसा सांसद के खिलाफ भारी रोष है । विगत पांच दिनो से धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि किसान आंदोलन के समर्थन में सवाई माधोपुर में भी किसानों का धरना जारी रहेगा । उनका कहना है कि तीनों कृषि कानून किसी भी सूरत में किसान हित मे नही है । किसानों ने कृषि कानून रद्द करने सहित एमएसपी गारंटी कानून की मांग की है। साथ ही किसानो का कहना है कि आगामी 24 तारिक को सवाई माधोपुर से किसान 100 से अधिक गाड़िया लेकर दिल्ली जाएंगे । पुतला दहन से पूर्व किसानों द्वारा धरना स्थल पर पद दंगल का आयोजन किया । किसान लोक कलाकारों द्वारा धरना स्थल पर ही पद दंगल के माध्यम से कृषि कानूनों का विरोध किया गया । पद दंगल के दौरान बडी संख्या में किसान मौजूद रहे । किसान लोक कलाकारों द्वारा धरना स्थल पर साज बाज के साथ पद दंगल का किया गया । इस दौरान कई किसान नेता पद दंगल की धुनों पर थिरकते नजर आए ।