दौसा -गंगापुर की रेलवे लाइन लालसोट से गंगापुर लाइन को जोड़ने का कार्य तेज

दौसा -गंगापुर की रेलवे लाइन लालसोट से गंगापुर लाइन को जोड़ने का कार्य तेज

आज वैल्डिंग मशीन आने के बाद लाइन पर वैल्डिंग होने के बाद जुट जाएगी-गंगापुर सिटी
उत्तर पश्चिम रेलवे निर्माण विभाग ने बुधवार रात को दौसा-गंगापुर रेल लाइन को जोड़ने का काम तेज गति से चल रहा है। हालांकि यहां डाउन यार्ड में पीपलाई से आ रही लाइन को जोड़ दिया गया है।शुक्रवार को रेलवे लाइन पर वैल्डिंग का कार्य होने के बाद लाइन पूरी तरह से तभी ओके होगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गंगापुर रेलवे स्टेशन से रेलवे यार्ड तक रेलवे लाइन तीन किलो मीटर को जोड़ने के बाद रेलवे लाइन गंगापुर रेलवे स्टेशन से जुड़ जाएगी। रेलवे लाइन के कार्य के चलते बुधवार रात 8 बजे से लेकर गुरुवार कों दिनभर रेलवे लाइन जोड़ने का कार्य युद्ध स्थर पर किया गया। शुक्रवार को रेलवे लाइन मिलाने के बाद वैल्डिंग का कार्य किया जाएगा।
मार्च 2021 में अब दौसा -गंगापुर सिटी रेलवे ट्रैक दौड़ने का सपना पूरा हो जाएगा। गंगापुर सिटी स्टेशन भी नई ट्रेनें चलने की उम्मीद जगी है। दौसा-गंगापुर सिटी के बीच 93 किमी रेल परियोजना के लिए इस साल 100 करोड़ रुपए मिलने के बाद कार्य की गति तेज चल रहा है। इस परियोजना पर 471 करोड रुपए खर्च होंगे।इस योजना के पूरा होने पर गंगापुर सिटी स्टेशन जंक्शन बन जाएगा।
एक माह पूर्व जबलपुर जोन के उप महाप्रबंधक व कोटा मंडल के डीआरएम पंकज कुमार शर्मा गंगापुर सिटी का दौरा करने के बाद स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनवरी 2021 तक दौसा -गंगापुर सिटी पर ट्रेन चलाने की संभावना है। इसलिए रेलवे लाइन कार्य को जल्दी से पूरा समय पर करने के निर्देश दिए थे।इसके लिए नोथ वस्ट रेलवे के चीफ रेलवे कमीशनर लाइन जुड़ने के बाद टेस्टिंग का कार्य करने के बाद लाइन को हरी झडी मिल सकेंगी।
इस ट्रेक पर एक आरओबी,19 अण्डरपास,10 बड़े पुल व 31 छोटे पुल बनाए गए हंै। इस ट्रेक पर 14 रेलवे फाटक होंगे। सिंगल लाइन का ट्रेक होने से इस ट्रेक पर एक बार में एक ही ट्रेन का संचालन होगा।
मार्च 2021 में हो सकता लाइन का उदघटन

दौसा गंगापुर रेलवे लाइन का कार्य डीडवाना से पीपलाई तक चल रहा है। जबकि गंगापुर से पीपलाई तक रेलवे सिलीपर और लोहे की लाइन डालने का काम हो रहा है। इसके बाद रेलवे लाइन पर वैल्डिंग का कार्य भी किया जाएगा। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गंगापुर से पीपलाई तक काम पूरा होने पर रेलवे डब्ल्यू सीआर पीपलाई तक रेल का संचालन करनें की संभावना है।