रेडक्राॅस समिति की बैठक आयोजित सेवा कार्याे में बढ-चढकर भाग लेने का संकल्प 

रेडक्राॅस समिति की बैठक आयोजित
सेवा कार्याे में बढ-चढकर भाग लेने का संकल्प
सवाई माधोपुर 21 जनवरी। जिला सवाई माधोपुर की रेडक्राॅस समिति के गठन के बाद प्रबंधकीय समिति की पहली बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में कलेक्टर ने रेडक्राॅस समिति की स्थापना के उद्देष्य सेवा कार्याे को प्राथमिकता से करने पर जोर दिया। उन्होंने रेडक्राॅस के सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति स्वयंसेवी के रूप में सक्रियता से कार्य करने, रक्तदान षिविरों का आयोजन, आजीविका के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन, प्राथमिक उपचार, षिक्षा एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम, ट्यूबरक्लोसिस उन्मूलन कार्यक्रम, युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजन, समाजिक सहभागिता के कार्यक्रम आयोजन के संबंध में सक्रियता से कार्य करने की बात कही। कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेषन के संबंध में बताया कि प्रथम चरण में हैल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीनेषन किया जा रहा है। इसके बाद फ्रन्ट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेषन होगा। वैक्सीनेषन की प्रक्रिया पूरी तरह से आॅनलाइन है। कलेक्टर ने समिति के सदस्यों से समर्पित होकर सेवाभाव को प्राथमिकता से रखते हुए कार्य करने का संकल्प लेने की बात कही।
प्रबंधकीय समिति की बैठक में सर्व सम्मति से असरार अहमद एडवोकेट को रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा का चेयरमेन तथा डाॅ. संदीप शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में सुरेष गोयल, भोला शंकर शर्मा, डाॅ. संदीप शर्मा, डाॅ. मनीषा मीना, असरार अहमद, ब्रजराज सिंह राजावत, रतनलाल जैन, ओम अग्रवाल, आरती रानी भदौरिया ने भी विचार रखे। बैठक में सदस्यों ने सुझाव देते हुए रेडक्राॅस समिति को सेवा का पर्याय बनाने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर आरसीएचओ डाॅ. कमलेष मीना, सुधीन्द्र शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।