स्वयं सहायता समूहों की ऋण समस्याओं का होगा शिविरों में होगा निस्तारण

स्वयं सहायता समूहों की ऋण समस्याओं का होगा शिविरों में होगा निस्तारण
सवाई माधोपुर 21 जनवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने राजीविका को आगामी 29 जनवरी को जिले की 18 बैंक शाखाओं में विषेष षिविर लगाने के निर्देष दिये हैं। राजीविका के 9 अधिकारी 2-2 कैम्पों का आयोजन करेंगे। उन्होंने बरनाला बीओबी शाखा द्वारा 1 आवेदन को काफी दिनों तक पेंडिंग रखने को गम्भीर मानते हुये 24 घण्टे में इस फाइल का निस्तारण करने के निर्देष दिये।
इन 18 शाखाओं ने महिला स्वयं सहायता समूहों को निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले बहुत कम ऋण वितरण किया है। कैम्प में सम्बंधित स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्ष, सचिव और कोषाधिकारी भी उपस्थित रहेगी। कैम्प में आॅब्जेक्षन निस्तारण किया जायेगा ताकि ऋण वितरण, क्रेडिट लिंकेज को गति मिले।
जिले में राजीविका के 3842 महिला स्वयं सहायता समूह हैं। जिला कलेक्टर ने निर्देष दिये कि कुछ एसएचजी का क्लस्टर बनाये तथा इन्हें उत्पादन के साथ ही विपणन, नवाचार से जोडें। इसके लिये आॅनलाइन मार्केटिंग और बिक्री प्लेटफाॅर्म का उपयोग भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गौषाला या गौपालकों से सम्पर्क कर कुछ एसएचजी को आॅर्गेनिक धूपबत्ती, अगरबत्ती उत्पादन से जोडें। बैठक में जिला परिषद सीईओ आर.एस. चैहान, राजीविका जिला प्रबंधक हंसराज मीणा, लीड बैंक मैनेजर के.एन. शर्मा व अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।