पत्रवाचन प्रतियोगिता आयोजित-खण्डार

पत्रवाचन प्रतियोगिता आयोजित
खण्डार 21 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खंडार द्वारा स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव पर युवा पखवाड़े के तहत गुरूवार को पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने पत्र वाचन ओर भाषण दिए। उसके पश्चात 3 सदस्य समिति ने विजेताओं का नाम घोषित किया। विजेताओं को पुरस्कार 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती के दिन किया जाएगा।
उसके पश्चात जिला समिति सदस्य श्रीराम शर्मा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता से बच्चो में सम्प्रेषण की क्षमता का विकास होता है। अंत में पूर्व नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र मथुरिया ने एबीवीपी द्वारा विवेकानंद की जीवनी एवं आदर्श रूप में मनाए जाने के बारे में विस्तार से समझाया। अंत में गोविंद गोत्तम ओर दीपेश चैधरी ने विवेकानंद के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर जिला सह प्रमुख शिवदयाल मथुरिया, कार्यालय मंत्री विजेन्द्र कुमार शर्मा, नगर मंत्री मनीष गौतम, विद्यालय इकाई उपाध्यक्ष मयंक मथुरिया, जिला मीडिया प्रमुख अंकित शर्मा, नगर उपाध्यक्ष खेमराज मथुरिया, जीतेन्द्र गौतम, अरविन्द जैन,तनुज शर्मा, पुष्पेंद्र मथुरिया, गोविंद गोतम,दीपेश चैधरी,बंटी सैनी, आदि उपस्थित रहे।