वर्तमान में विषेशज्ञ पत्रकारिता की महत्ती आवष्यकता-डाॅ कल्ला

वर्तमान में विषेशज्ञ पत्रकारिता की महत्ती आवष्यकता-डाॅ कल्ला
-जार की प्रदेष कार्यकारिणी का षपथ ग्रहण समारोह
जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएषन आॅफ राजस्थान जार की प्रदेष कार्यकारणी के षपथ ग्रहण समारोह गुरूवार को आयोजित किया गया। गवर्नमेंट हाॅस्टल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के उर्जा एवं जलदाय मंत्री डा, बी,डी, कल्ला ने सभी पदाधिकारियों को षपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कल्ला ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका लोकतंत्र के तीन स्तम्भ हैं और पत्रकारिता का चैथा स्तम्भ इन पर नजर रखने का काम करता है। आज पत्रकारिता का कार्यक्षेत्र और षैली बदल रहे हैं। आज विषेशज्ञ पत्रकारिता का समय है। आप किसी क्षेत्र में महारत हासिल कर उस पर विषेश टिप्पणी करते हुए लिखें तो जनमानस में यह अलग पहचान बनेगी। विषेशज्ञ पत्रकारिता से क्षेत्र विषेश के पत्रकारों का उदय होगा। डाॅ. कल्ला ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने भी डटकर सरकार और आमजन के बीच सेतु का काम किया। साथ ही कोराना काल में राजस्थान ने बहुत ही सूझबूझ के साथ प्रबंधन किया। चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाई गई है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और इसे षीघ्र बनाने का आष्वासन दिया।
कार्यकारिणी में हरिवल्लभ मेघवाल ने अध्यक्ष, दीपक षर्मा ने महासचिव,राजेन्द्र कुमार न्याती ने प्रदेश कोषाध्यक्ष पद की षपथ ली। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में भवानी शंकर जोशी, के.के. मिश्रा, ललित मेहरा, राजकुमार करनाणी और योगेश गुप्ता ने प्रदेश उपाध्यक्ष, मूलचंद पेशवानी, लोकेश शर्मा, रामदेव उपाध्याय, गेंदमल पालीवाल व मनोज शर्मा ने प्रदेश सचिव पद की षपथ ली। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में मुकेश मूंधड़ा, भूपेन्द्र कुमार चैबीसा, श्रीमती सरिता शर्मा, भजनलाल, हरिनाम सिंह, कपिल वशिष्ठ, सुभाष शर्मा, सुमित जुनेजा, दुर्गाशंकर शर्मा,विष्णु धीमान, सुभाष मित्रुका, साबिर खान, नीरज जोशी, डा. प्रमोद सागर, गिरीराज शर्मा व हसन रिजवान शामिल रहे। संगठन के संरक्षक रिछपाल पारीक, जार बीकानेर के जिलाध्यक्ष ष्याम मारू, अलवर के जिला अध्यक्ष देषबंधु जोषी, जार के प्रदेष उपाध्यक्ष भवानी षंकर जोषी, गुरूषिखर टाइम्स के सम्पादक के के मिश्रा समेत अनेक लोगों ने पत्रकारों के हितों की बात मंच के माध्यम से उठाई। इस अवसर पर डाॅट काॅम के आनंद श्रीवास्तव, राहुल प्रकाष, अमृत दूहन, सुनीता मीणा, रोटरी क्लब की कामिनी माथुर, आकाषवाणी की रेषमा खान, दूरदर्षन एम आर सिंघवी, मरुधर बुलेटिन के उमेष राज षेखावत, जीन्यूज के मनोज माथुर, सचिवालय कर्मचारी यूनियन के मेघराज पंवार, राजलक्ष्मी महिला अर्बन बैंक के मोहम्मद इकबाल, पाथेय कण के सम्पादक माणक कुमार, पांचजन्य के प्रांतप्रमुख परमानन्द षर्मा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के हरीष गुप्ता, जार के पूर्व अध्यक्ष ललित षर्मा, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेष सारस्वत, समाचार जगत के बिल्लू बन्ना, ए वन टीवी के अनिल लोढ़ा, न्यूज 24 के वत्सन, एपीएन न्यूज के राजकमल सिंह, आज तक के षरद कुमार, खबर फास्ट के राकेष कुमार षर्मा, सहारा टीवी के महेन्द्र सैनी, निराला राजस्थान के अरविंद गीतेष, एएनआई के राकेष जोषी, इंडिया न्यूज के ध्वज आर्य, इंडिया टीवी के मनीष भट् टाचार्य, न्यूज इंडिया के नीरज षर्मा, पत्रिका टीवी के षैलेंद्र षर्मा, आर भारत के अमर सिंह, जी टीवी के षरद पुरोहित, इंडिया टूडे के रोहित परिहार, टीवी9 गीतेष जेठवानी, एबीपी न्यूज के मनीश षर्मा, फस्र्ट इण्डिया न्यूज के योगेष षर्मा, न्यूज 18 के श्रीपाल सिंह षक्तावत और ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय की सनसूइया समेत अनेक लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मुनिश जोषी और विषिश्ट अतिथि राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष मेघराज पंवार, विषिश्ट अतिथि आईएएस रामस्वरूप जाखड़ तथा सामाजिक न्याय अधिकार मंच के रामेष्वर लाल सेवार्थी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक पंवार ने किया।