वोटर कार्ड अब आपके मोबाइल में कलेक्टर ने ई ईपिक के संबंध में दी जानकारी


वोटर कार्ड अब आपके मोबाइल में
कलेक्टर ने ई ईपिक के संबंध में दी जानकारी
सवाई माधोपुर, 22 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 25 जनवरी को ई-ईपिक परियोजना का शुभारम्भ करने जा रहा है। इस परियोजना की जानकारी देने के लिये शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) राजेन्द्र किशन ने प्रेस वार्ता की जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी और सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कपिल शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई-ईपिक पीडीएफ में उपलब्ध होगा, जिसे मतदाता अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से डाउनलोड कर प्रिन्ट निकाल सकता है, पीडीएफ फाईल को मोबाईल में संग्रहित कर सकता है या डिजिटल लॉकर पर अपलोड कर सकता है।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत मतदाताओं को जारी किये जा रहे पीवीसी के मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा एक अतिरिक्त सुविधा है। मतदाता पहचान के लिए दस्तावेज के प्रमाण के रूप में समान रूप से मान्य है। मतदाता इसे अपनी सुविधा के अनुसार प्रिन्ट कर सकते है और मतदान के दौरान भी इसे प्रमाण के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
डीईओ ने बताया कि परियोजना का प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। प्रथम चरण में जिले के 624 मतदाताओं को ई-ईपिक कार्ड उनके मोबाइल पर भेजे जायेंगे। ऐसे सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 22 जनवरी को एसएमएस द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड करने का संदेश प्राप्त होगा तथा संबंधित मतदाता ओटीपी आधारित प्रक्रिया के अनुसार अपना ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। ई-ईपिक को वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप (एनरोईड/आईओएस), https://votersportal.eci.gov.in व https://nvsp.in के माध्यमों से डाउनलोड किया जा सकता है।
द्वितीय चरण 1 फरवरी से शुरू होगा। इसमें सभी आम मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिन मतदाताओं के यूनिक मोबाईल नम्बर मतदाता सूची के डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है, उन्हें पहले फैशियल रिकोगनाईजेशन केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी तथा अपना मोबाईल नम्बर दर्ज कर प्रमाणित करने के उपरान्त ई-ईपिक डाउनलोड करना होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस, आगामी 25 जनवरी को जिले के सभी मतदान केन्द्रों, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय तथा जिला स्तर पर उत्साहपूर्वक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम 5 मतदाताओं को तथा जिला एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय पर कम से कम 10 मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। 23 और 24 जनवरी को सभी निर्वाचन साक्षरता क्लब और चुनावी पाठशाला की बैठक आयोजित कर ई-ईपिक परियोजना के लाभ और प्रक्रिया समझायी जायेगी।
सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र ईआरओ कपिल शर्मा ने बताया कि ई-एपिक कार्ड में कुछ अतिरिक्त सुविधायें भी हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय इसमें मतदाता को मतदान तिथि और समय, बूथ लोकेशन और नाम, भाग संख्या, वोटर स्लिप आदि जानकारी दी जायेगी।