Bamanwas : क्षेत्र में हो रही अफीम की खेती, नारकोटिक्स टीम पहुँचने से मचा हड़कंप

Bamanwas : क्षेत्र में हो रही अफीम की खेती, नारकोटिक्स टीम पहुँचने से मचा हड़कंप

26 फरवरी शनिवार को नशे के कारोबार की लगातार शिकायतों के बाद आज नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अफीम की खेती की सूचना पर कोटा व ग्वालियर की टीम सवाईमाधोपुर पहुंची। अफीम के 6430 मैच्योर पौधे जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :   पानी का निकास नहीं होने से सड़क पर भरा पानी - बामनवास 

सवाईमाधोपुर के बामनवास के कुआगांव में कोटा व ग्वालियर की नारकोटिक्स टीम ने पहुंचकर 6430 पौधे किए जब्त आयुक्त राजेश फते सिंह व उपायुक्त विकास जोशी के निर्देशन पर कार्रवाई की गई। अधीक्षक जगदीश मावल के नेतृत्व में कोटा व ग्वालियर की टीम कुआगांव पहुंची।

पुलिस के सहयोग से लगभग दो बीघा भूमि पर सौंफ की खेती के बीच अफीम की पौधा मिला। टीम ने अफीम के 6430 मैच्योर पौधा जब्त किया। हालांकि मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में नशा व्यापार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।