Sawai Madhopur : फसल का उचित दाम मिले को लेकर किया प्रदर्शन

Sawai Madhopur : फसल का उचित दाम मिले को लेकर किया प्रदर्शन

जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर किसानों को फसल का वाजिब दाम दिलाने के लिए मंडी बंद कर किसान सभा ने प्रदर्शन किसान सभा के जिलाध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान सभा के द्वारा किसानों की सरसों की उपज का वाजिब दाम मिले इस मांग को लेकर सैकड़ों किसानों की संख्या में किसानों ने सवाई माधोपुर की कृषि मंडी का गेट बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया भारी मात्रा में थानाधिकारी चंद्रभान व पुलिस जाब्ता सहित उप जिला कलेक्टर कपिल शर्मा तहसीलदार प्रीति मीणा की मौजूदगी में व्यापारियों एवं किसानों के बीच सहमति बनने के बाद गेट खोला गया प्रशासन की जयंती पर आज से सरसों 6500 रुपए प्रति क्विंटल से बोली चालू की जाएगी इस मौके अनाज मंडी के सैकड़ों किसानों ने समर्थन दिया मंडी बंद का और किसानों ने मांग की हमारी फसल का उचित दाम में ले जिस पर मंडी सचिव व व्यापारियों ने सहमति बनाई मंडी गेट के आगे प्रदर्शन करने वाले किसान सभा तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा धर्मराज मीणा युवा नेता मीठा लाल मीणा रामेत मीणा चेतराम मीणा लखपत मीणा भदलाव बबलू लोरवाडा फुल प्रकाश ठंडी राम मीणा बृजेश मीणा प्रेम राज हिदवाड मुरारीलाल फोटो लाल कौशली पिंटू रामकेश सहित अनेकों लोगों ने चेतावनी दी कि किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा