वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की वर्ष 2021 की प्रथम मुख्यालय पीएनएम में रेल कर्मचारियों के हित में लिए कई निर्णय-गंगापुर सिटी

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की वर्ष 2021 की प्रथम मुख्यालय पीएनएम में रेल कर्मचारियों के हित में लिए कई निर्णय-गंगापुर सिटी
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की वर्ष 2021 की प्रथम मुख्यालय पीएनएम में रेल कर्मचारियों का हित में निर्णय लिए गए यूनियन के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि प्रमुख मुख्य ऑपरेटिंग मैनेजर के साथ चर्चा में निम्न निर्णय करवाए गए जैन ने बताया कि लोको इंस्पेक्टर्स के 12.5 प्रतिशत लीव रिजर्व पदो के सृजन के लिए बोर्ड को पत्र लिखा जा रहा है । गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग जयपुर एक्सप्रेस का वर्किग कोटा मुख्यालय को देने के लिए मद पर संज्ञान लेकर रिवाइज करने की कार्यवाही जारी है इसके अलावा कोटा में रनिंग स्टाफ को मिनिमम गारंटेड 120 किमी भुगतान हेतु तीनो मंडलों में समान नीति लागू करने हेतु मद पर संबंधित विभागों से नोटिंग लेकर कार्यवाही की जाएगी।
थ्रू आउटसेट आइटम गुना में कोटा क्रू उपलब्ध होने पर किसी गुना स्टाफ को बुक नहीं किया जाएगा , इसके निर्देश भोपाल मंडल को दिए जा रहे है ।
थ्रू आउटसेट कैडर रिव्यू में मंडल की मांग के अनुसार पोस्टों के सृजन पर विचार होगा ।
गुड्स से सीनियर गुड्स गार्ड में प्रोमोशन होने पर लॉबी /हेड क्वार्टर नहीं बदला जाएगा उसी स्थान पर पोस्टिंग होगी ।
ट्रैक मशीन के साथियों को नहीं करना पड़ेगा राष्ट्रीय अवकाश के दिन यूनियन की मुख्यालय स्थर की स्थाई वार्ता तंत्र में हुआ निर्णय
 वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियनकी मुख्यालय पीएनएम के आइटम  में यूनियन ने मांग रखी थी कि ट्रैक मशीन के साथियों की समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय अवकाश के दिन मशीन न चलाई जाए और यदि अतिआवश्यक हो तो पूर्व सूचना देकर कार्य हो ताकि स्टाफ अपने परिवार के साथ त्योहार मना सके । जिस पर निर्णय देते हुए प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री ए के पांडेय ने इसके लिए सहमति व्यक्त करते हुए तीनो मंडलों को निर्देश जारी करने का निर्णय लिया है
वरिष्ठ मालगाड़ी गार्ड बनने पर गार्डों का नहीं होगा मुख्यालय परिवर्तन
कोटा मंडल में गुड्स गार्ड से सीनियर गुड्स गार्ड पदोन्नति पर कर्मचारी का मुख्यालय बदल दिया जाता था जिस पर आज मुख्यालय पीएनएम के दौरान यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव जी ने प्रमुख मुख्य ऑपरेटिंग मैनेजर से वार्ता कर उन्हें गार्ड साथियों की समस्या से अवगत करवाया जिस पर तुरंत संज्ञान लेकर प्रमुख मुख्य ऑपरेटिंग मैनेजर महोदय ने वरिष्ठ मंडल ऑपरेटिंग मैनेजर कोटा एवम् अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दीए है कि गुड्स से वरिष्ठ मालगाड़ी गार्ड्स पदोन्नति पर किसी का भी मुख्यालय नहीं बदला जाएगा एवम् उन्हें उनके मुख्यालय पर ही पदस्थ किया जाएगा

रात्रि कालीन पेट्रोलिंग के समय 30 मिमी रेल का गुटका ले जाने की अब आवश्यकता नहीं है ।