सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर देशभक्ति का संकल्प

सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर देशभक्ति का संकल्प
सवाई माधोपुर 23 जनवरी। विद्या भारती संस्थान, राजस्थान से सम्बद्ध एवं भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर द्वारा संचालित शहर, ठठेरा कुण्ड स्थित कैलाशनाथ द्विवेदी आदर्ष विद्या मन्दिर एवं आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में शनिवार 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ती मनाई गई।
प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार जैन ने सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस के विद्यार्थी जीवन से जुडी घटना का वर्णन करते हुये बताया कि सुभाष चन्द्र बोस मे बचपन से ही देश भक्ति कूट-कूट कर भरी हुई थी, उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से ही अंग्रेजों की गलत नीति का पुरजोर विरोध किया एवं संकल्प लिया कि बड़े होने पर मैं अवश्य अंग्रेजों को भारत से निकाल फेकूंगा, जिसे उन्होंने कर दिखाया।
आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में मुख्य वक्ता गोकुलचन्द गोयल ने सुभाषचन्द्र बोस के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शंकरलाल सैनी एवं आचार्या चन्द्रकला गौŸाम, अमृता सैन, लक्ष्मीबाई नामा तथा आचार्य दामोदर प्रसाद शर्मा, महेश कुमार सैन, लटूरलाल मीना, तुलसीराम शर्मा, चतुर्भुज शर्मा, राजेश सैनी, चन्दन सैन, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्यारेलाल बंसल, मनमोहन दाधीच, गिर्राज प्रसाद शर्मा, हरेकृष्ण शर्मा आदि उपस्थित थे।