किसानों की ट्रैक्टर रैली

किसानों की ट्रैक्टर रैली

सवाई माधोपुर 24 जनवरी 2021

कृषि कानून के विरोध में सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष विगत आठ दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बैलगाड़ी व ट्रैक्टर रैली निकालकर कृषि कानूनों का विरोध किया । किसानों की बैलगाड़ी व ट्रैक्टर रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर पुलिस लाइन , पुरानी ट्रक यूनियन ,मुख्य बाजार सहित शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुवे गुजरी , कृषि कानून के विरोध में निकली गई बैलगाड़ी व ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में जिले के किसान ट्रैक्टर व बैलगाड़िया लेकर शामिल हुवे । इस दौरान किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुवे कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई । किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को रद्द नही कर देश मे अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है । किसानों की रैली का नेतृत्व कर रहे मुकेश भुप्रेमी ने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसान विगत दी माह से आंदोलन कर रहे है । मगर केंद्र सरकार किसानों की मांग को गम्भीरता से नही ले रही है । किसानों ने कृषि कानूनों को रद्द करने एंव एमएसपी गारंटी कानून लाने की मांग की है । रैली से पूर्व किसानों द्वारा धरना स्थल पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि कानून वापस लेने की मांग की गई । इस दौरान पद दंगल का आयोजन भी किया गया । धरना स्थल सहित बैलगाड़ी व ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में किसान महिलाएं भी शामिल रही ।