विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
खण्डार। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडार तापस सोनी के द्वारा एक्शन प्लान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र खंडार में किया गया।
शिविर में सोनी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की और बताया कि भारत में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देशभर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। भारतीय निर्वाचन आयोग पूरे देश में आज के दिन को 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मना रहा है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव व उपाय के बारे में जानकारी प्रदान की और बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें और दो गज की दूरी आवश्यक रूप से बनाए रखें। विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता हरीलाल बेरवा रमेश चंद तेहरिया एवं सरपंच पंचायत समिति खंडार हंसराज बेरवा भी उपस्थित थे।