एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में जयपुर -बयाना ट्रेन को दौड़ाने से यात्री भार व राजस्व गिरा 

एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में जयपुर -बयाना ट्रेन को दौड़ाने से यात्री भार व राजस्व गिरा

जयपुर-बयाना ट्रेन का संचालन रिजर्वेशन के रुप में किए जाने से सामान्य यात्रियों को लाभ नही- गंगापुर सिटी
कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर कई ट्रेनों का संचालन ठप पड़ा हुआ है, वहीं जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें सामान्य श्रेणी की यात्रा निरस्त की हुई है। अब रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा की जा सकती है। 10 माह बाद 18 जनवरी से भले ही जयपुर-बयाना ट्रेन का संचालन शुरु कर दिया गया हो, लेकिन इस ट्रेन को पैसेंजर के बजाय एक्सप्रेस के रुप में किया जा रहा है। जिसमें सफर करने से पहले रिजर्वेशन कराना होगा और किराया भी महंगा लगेगा। ऐसे में छोटे स्टेशनों के यात्रियों को इस ट्रेन के संचालन से कोई फायदा नहीं हो रहा है। पहले जहां इस ट्रेन में सफर करने के लिए हिंडौन से गंगापुर के मध्य 45 किमी तक 10 रुपए किराया लगता था, लेकिन अब 10 से 15 किमी के भी 45 देने होंगे। क्योंकि कम से कम किराया 45 रुपए निर्धारित किया गया है।
यात्रियों की संख्या घटी :
22 मार्च 2020 से ही कोरोना संक्रमण के कारण सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। संक्रमण की रफ्तार कम पड़ने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन तो पूरी तरह बंद है। जो ट्रेनें चल रही है, उनमें भी सामान्य बोगी के बजाय रिजर्वेशन के रुप में ही यात्रा की जा सकती है। जयपुर-बयाना ट्रेन का अभी हाल ही संचालन किया गया है, उसे भी एक्सप्रेस सेवा के रुप में चलाया जा रहा है। जिसमें यात्रा करने से पहले रिजर्वेशन कराकर सीट सुरक्षित कराना जरुरी है। ट्रेनों के पहले की तरह संचालित नहीं होने से यात्रियों की संख्या भी घटी है। कोरोना से पहले जहां 2 से 3 हजार यात्री सफर करते थे, वहीं अब यह आंकड़ा 300 सौ से लेकर 400 तक रह गया है।
ट्रेन का ठहराव है,लेकिन आरक्षण नहीं :
जयपुर बयान पैसेजर ट्रेन को पूरी आरक्षण करने देने से यात्रियों को परेशानी बढ़ गई है। लेकिन मजे की बात यह है कि इस ट्रेन का ठहराव मलारना,पीलोदा, खण्डीप व फतेहसिंहपुरा होने के बाद वहां पर ऑन लाइनआरक्षण नहीं हो रहा है। जिससे यात्रियो को यात्रा करने से वंचित होना पड़ रहा है। यही नहीं इस ट्रेन को आरक्षित करने के बाद से रेलवे की आय में गिरावट के साथ-साथ यात्रियों की संख्या भी घट गई है।
स्टेशन अधीक्षक का कहना-यात्रियों को मिल रही सुविधा
स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीना ने बताया कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर से बयाना के लिए 18 जनवरी को ट्रेन सेवा शुरू की है। ट्रेन के शुरु होने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है । ट्रेन 09741 जयपुर बयाना स्पेशल ट्रेन सुबह 6:20 बजे जयपुर से रवाना होती है। यह ट्रेन दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडौन सिटी, फतेह सिंह पुरा होते हुए दोपहर 12:30 बजे बयाना पहुंचती है। बाद में यह गाड़ी संख्या 09742 बयाना से दोपहर 2:10 बजे चलकर रात 8:10 बजे जयपुर पहुंचती है। जयपुर से बयाना जाते समय हिंडौन सिटी में सुबह 11:33 बजे और बयाना से जयपुर जाते समय दोपहर 2.36 बजे हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन का समय है।
दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा का कहना-मनमाना किराया वसूल रही है रेलवे :
दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज शर्मा का कहना रहा कि कोरोना के नाम पर ट्रेनों को रिजर्व श्रेणी के रुप में चलाया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। यदि रिजर्वेशन के रुप में भी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, तो किराया कम से कम लिया जाना चाहिए। पहले किराया कम से कम 10 रुपए लगता था तो रिजर्वेशन चार्ज जोड़कर 20 से 25 रुपए ही लिए जाने चाहिए था। पहले बयाना से जयपुर के मध्य तक इस ट्रेन का किराया मात्र 50 रुपए तक लगता था, जबकि अब 105 रुपए तक देने होंगे। यही नहीं ऑनलाइन टिकट कराने पर लोगों को 45 रुपए के अलावा कंवेंस चार्ज के रुप में 17 रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन के प्रति भी लोगों का रुझान कम हो रहा है।<स्रद्ब1>अब यह देना होगा किराया
टिकट क्लर्क ने बताया कि गंगापुर सिटी से खंडीप, पिलोदा, हिण्डौन के 45 रुपए, गंगापुर से सांगानेर 100, दुर्गापुरा व जयपुर जंक्शन के 105 रुपए देने होंगे।