सुलभ कापलेक्स उद्घाटन पट्टिका पर पोती कालिख भाजपाइयों में आक्रोश आंदोलन की दी चेतावनी 

सुलभ कापलेक्स उद्घाटन पट्टिका पर पोती कालिख भाजपाइयों में आक्रोश आंदोलन की दी चेतावनी

सांसद जौनपुरिया एवं सभापति ने किया था उद्घाटन 3  दिन पूर्र्व गंगापुर सिटी
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर परिषद गंगापुर सिटी की ओर सवाई माधोपुर रोड स्थित शहर के प्रसिद्ध मंदिर उघाडमल बालाजी मंदिर पर आधुनिक सुविधा युक्त सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण 50 लाख की लागत से किया गया था। सुलभ कॉन्पलेक्स का उद्घाटन 22 जनवरी 2021 को मुख्य अतिथि टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया,सभापति शिवरतन अग्रवाल,पूर्व विधायक मानसिंह,पार्षद रुकमणी देवी एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया गया। आधुनिक सुविधा युक्त कांपलेक्स से भक्त जनों एवं राहगीरों को सुविधा मिलेगी,लेकिन 23 जनवरी 2021 शनिवार रात्रि को असामाजिक तत्वों ने उद्घाटन पट्टिका पर काले एवं लाल रंग से कालिख पोत दी। साथ ही पट्टिका को तोड़ने की कोशिश की गई।&ठ्ठड्ढह्यश्च; इस दौरान जब रविवार सुबह आसपास के दुकानदारों एवं ग्रामीणों को कालिख पुती पट्टीका दिखाई देने पर आसपास के सैकड़ों पंच पटेल भाजपा पदाधिकारी एवं पार्षद इकट्ठे हो गए। पुलिस थाने पर सूचना दी गई साथ ही पंच पटेलों के द्वारा मौके पर ही कालिख पोती गई पट्टी ऊपर से पेट्रोल एवं केमिकल से साफ सफाई की गई। पुलिसकर्मियों ने भी मौका मुआयना किया साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की,
सांसद जौनपुरिया से की दूरभाष पर वार्ता…
मौके पर ही युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा ने सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया से दूरभाष पर वार्ता करते हुए घटनाक्रम से अवगत कराया सांसद जौनपुरिया ने मौके पर ही दूरभाष पर एसपी एवं पुलिस अधिकारियों को कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करें शीघ्र कार्रवाई करें,उसके पश्चात भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के आवास पर पहुंचकर घटनाक्रम से अवगत कराते हुए गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा। एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि 2 दिन पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कांपलेक्स का उद्घाटन करना और 1 दिन बाद में ही पट्टिका पर राजनैतिक देषतापूण असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोतना बहुत ही निंदनीय एवं शर्मनाक है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त शीघ्र कार्रवाई करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा, पूर्व महामंत्री गोपाल दीक्षित पूर्व मंत्री नरेश दुब,े पार्षद रामबाबू शर्मा, सनी गुप्ता, पार्षद मीठा लाल सैनी, चिरंजी पटेल ,भरतलाल,मोहरसिंह बालाजी,समय , हेमराज सैनी, दिनेश सैनी,मन्नूलाल सैनी,सीताराम गुर्जर सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में विकास के काम करने की बजाय विकास कार्यों की पट्टिका पर कालिख पोती जा रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कांग्रेसी विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं बल्कि जलन और देषता से ओछी राजनीति कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह बहुत ही निंदनीय है।