4 सेंटरों पर 226 हेल्थ वर्कर्स ने लगवाई वैक्सीन खराब नहीं

4 सेंटरों पर 226 हेल्थ वर्कर्स ने लगवाई वैक्सीन खराब नहीं

अब तक 589 को लगी वैक्सीन आज एक भी डोज खराब नहीं-गंगापुर सिटी
कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गंगापुर उपखंड सेंटरों की संख्या एक से बढ़ाकर चार  कर दी है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके। और डोज खराब न हो। रविवार को इन चार सेंटरों पर 226 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। लक्ष्य सेंटरों के हिसाब से 400 का था। यानी लक्षय के अनुरुप 226 हेल्थ वर्कर्स रजिस्ट्रेशन के बाद भी वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे। अब तक गंगापुर उपखंड में वैक्सीन का आंकड़ा 589 पहुंच चुका है। वही 17 डोज डैमेज हो चुकी है।
ब्लाक सीएमएचओ डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि एक वैक्सीन सेंटर की संख्या 3 और बढ़ा कर चार कर दी गई है। इन सेंटरों पर सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन शुरु होकर शाम 5 बजे तक चला। इनमें गंगापुर सिटी उदेई मोड की यूपीएससी पर 40, सीपी हॉस्पीटल पर 70, पीलोदा 46 व खण्डीप 70 हेल्थ वर्कर्स को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई। उन्होंने बताया कि रविवार को सभी सेंटरों पर हेल्थ वर्कर्स की 10-10 के ग्रुप में आए थे। जिससे रविार को एक भी डोज खराब नहीं हुई।लक्ष्य पूरा करने के लिए बढ़ा रहे वैक्सीन डोज वैकसीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री व सचिव जिला स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को वीडियों कांन्फ्रेसिंग के दौरान कई मर्तबा निदेशित कर चुके है। कि प्रतिदिन प्रत्येक सेंटर पर 100 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। इसे पूरा ; किया जाए। साथ ही वैक्सीन डोज को डैमेज होने से बचाया जाए। क्योकि वैक्सीन की डोज सीमित है। तथा रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों के लिए ही ईश्यू की जा रही है।वैकसीन लगाने से एक कम्पाएउडर की बिगडी तबीयतकरौली जिले के नादोती मूें एक सेंटर पर शनिवार को एक कम्पाउण्डर ने वैकसीन लगाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। बाद में परिजनों ने उसे गंगापुर सिटी के सामान्य चिकितसालय में भर्ती कराया गया। पीडि़त कैमरी के आयुवेँदिक कम्पाउण्डर गोंपाल लाला बैरवा है। उसने बताया कि वैकसीन का टीका लगाने से उसका दम घुटने लगा। और बाद में उसे दस्त हो गए। बाद में परिजनों ने उसे गंगापुर के सामान्य चिकित्सालय के मेडिकल वाड्र में भर्ती कराया गया। बाद में चिकित्सालय के फिजिशन डॉ. अकरम खांन ने उसे देखने के बाद दवा लिखी। बाद में उसकी तबीयत सही हो गई।आज आठ जगहों पर लगाए जाएगें टीके कारोना की वैक्सीन गंगापुर सिटी के उपखंड क्षेत्र के आठ स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। ब्लाक सीएमएचओं डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी के रिया हॉस्पीटल, शास्त्री नर्सिग होम, तलावड़ा, अमरगढ़ चौकी, उदेई खुर्द, सेवाव वजीरपुर में हेल्थ वर्कर्स को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई।