भरतपुर संभागीय आयुक्त ने किया सामान्य चिकित्सालय का दौरा,मिली कई कर्मिया-गंगापुर सिटी

भरतपुर संभागीय आयुक्त ने किया सामान्य चिकित्सालय का दौरा,मिली कई कर्मिया, दिए सुधारने के निर्देश-गंगापुर सिटी

भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी.बेरवाल ने गुरुवार दोपहर दो बजे राजकीय सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सालय में जो उन्हें कर्मियों मिलने पर उन्हें चिकित्सालय के पीएमओं डॉ. दिनेश चंद गुप्ता को सुधारने के दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने चिकित्सालय के प्रत्येक वार्डो में जाकर भर्ती महिला व पुरुष से पूछा गया कि उनका उपचार कैसे चल रहा है। कोई किसी को परेशानी हो तो वह बताए। लेकिन सभी मरीजों व उनके परिजनों ने उन्हें बताया कि अस्पताल में सही तरीके से उपचार चिकित्सक लोग कर रहे है। उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है।
सफाई व्यवस्था पर सुधारने के दिए निर्देश
भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी.बेरवाल ने सामान्य चिकित्सालय में वार्डो में गंदगी को देखकर उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधारने के निर्देश पीएमओं को दिए गए। वही आपतकालीन वार्ड के पास हमेशा नालियों का पानी भरा देखकर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई कराने को कहा। इसके अलावा आठ माह से अस्पताल में मोटर साइकिल स्टैण्ड बंद पड़ा रहने से अस्पताल में आने वाले मरीजों की आए दिन बाइक चोरी हो रही है। लोगों ने बाइक स्टैण्ड का टेडर करवाने की मांग भी की। इस पर संभागीय आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कार्रवाई करने को कहा है।
अस्पताल में बिल्डिग़ की कमी,सरकार के प्रस्ताव पर किया मंथन
शहर का सामान्य चिकित्सालय शहर के बीचों बीच में है। ओर बिल्ंिडग की कमी होने के कारण इसका समाधान के लिए कहा।बैठक में बताया गया कि गंगापुर अस्पताल में गंगापुर के अलावा बामनवास, सपोटरा, टोडाभीम व करौली के विधानसभा क्षेत्रों से मरीज आते है। ऐसे में यह चिकित्सालय छोटा पड़ने लगा है। नए वार्डो में निर्माण के लिए हालांकि चिकित्सालय में जगह तो है। लेकिन नए वार्डो के निर्माण के लिए वजट की आवश्यकता है। दूसरी ओर शहर का चिकित्सालय 200 वेड में क्रमोन्नत होने की उम्मीद है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा नए चिकित्सालय के लिए भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है। पिछलें दिनों जिला कलेक्टर गंगापुर आए थे ओर उन्होंने आला अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थान का दौरा किया था। इससे देखते हुूए चिकित्सालय के नए भवन का निर्माण शुरु करने पर चर्चा की गई है।भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ज्ञापन सौपा
भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी.बेरवाल को नसियां कॉलोनी में सार्वजनिक कुंए व कुंए के पास की भूमि पर भूमाफियों द्वारा अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।नसियां कॉलोनी के हीरालाल, मनोज कुमार, पृथ्वीराज, लक्ष्मीनारायण सहित अनेक लोगों ने ज्ञापन में बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर नगर परिषद के कर्मचारियों की मिली भगत से कुएं को ध्वस्त कर अवैध निर्माण किया जा रहा है।
देखे वीडियो