ऑटो यूनियन ने किया किसान आन्दोलन का समर्थन

ऑटो यूनियन ने किया किसान आन्दोलन का समर्थन
सवाई माधोपुर 28 जनवरी। कलेक्ट्रेट के सामने भूप्रेमी परिवार संगठन के बैनर तले पिछले 12 दिन से चल रहे किसानों के पड़ाव पर ऑटो यूनियन के चालकों ने पहुंचकर किसानों का समर्थन किया।
यूनियन के अध्यक्ष ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती यूनियन का समर्थन रहेगा और ऑटो यूनियन हमेशा किसानों के साथ रहेगी। यूनियन ने बाजार में ऑटो रैली निकालकर किसानों की मांगों का समर्थन किया। वही धरना स्थल पर उलियाना और रावल के किसान धरने में शामिल हुए। इस बारे में आंदोलन से जुड़े रतिराम पटेल और इशाक सरपंच ने बताया कि हमारा पड़ाव और प्रदर्शन आर पार करेंगे। इसके लिए गांव गांव जाकर लोगों से अपील भी की जा रही है कि सभी किसान आंदोलन का हिस्सा बने। बुधवार को उलियाना, श्यामपुरा, कुंडेरा, डोंगरी भूरी पहाड़ी के किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर नुक्कड़ सभाएं की गई। शुक्रवार को एंडा, भूरीपहाड़ी, श्यामपुरा के किसान धरने में शामिल होंगे। पड़ाव स्थल पर ही सुबह शाम खाने आदि की व्यवस्थाएं की गई है।