नंदा देवी एक्सप्रेस से टकराया ऊंट-गंगापुर सिटी

नंदा देवी एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, बड़ी दुर्घटना होते होते बची

आधा घंटे खड़ी रही ट्रेन ओर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को किया रवाना-गंगापुर सिटी
दिल्ली -मुंबई रेल मार्ग स्थित लालपुर उमरी व नारायण टटवाड़ा के मध्य बीती रात कोटा से देहरादून की ओर जाने जा रही है नंदा देवी एक्सप्रेस के नारायणपुर टटवाडा लालपुर उमरी स्टेशन के बीच किलोमीटर 1076 पर अचानक इंजन के सामने ऊंट आकर टकरा गया। और मौक्े पर ही ऊट के टुकड़े टुकड़े हो गए।ऊंट का मलबा गाड़ी के नीचे आ गया बड़ी मुश्किल कर गाड़ी को धीरे-धीरे आगे सरका कर सेक्शन क्लियर किया गया। इस दौरान ऊंट के टकराने से इंजन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया।उसकी हेड लाइट फूट गइर्। इंजन के फेल हो जाने के कारण मालगाड़ी का इंजन काटकर लगाया गया तब जाकर आधे घंटे उपरांत गाड़ी रवाना हो सकी। इसके बाद क्षतिग्रस्त इंजन को कम स्पीड के साथ गंगापुर लाया गया। मेंटेनेंस स्टाफ द्वारा निरीक्षण कर कारखाने में रिपेयरिंग के लिए भेज दिया गया।रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोटा से दिल्ली की ओर जा रही नंदा एक्सप्रेस ट्रेन इस दौरान नारायणपुर टटवाड़ा ; और लालपुर उमरी के बीच एक ऊंट नंदा एक्सप्रेस से कट गया। इसके चलते ट्रेन  करीब आधा घंटा मौके पर खड़ी रही। बाद में मालगाड़ी का इंजन काटकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन नारायणपुर टटवाड़ा से गंगापुर सिटी की ओर जा रही थी। इस दौरान नारायणपुर टटवाड़ा से ट्रेन गुरुवार रात आठ बजें रवाना हुई थी। लेकिन घटना के कारण ट्रेन रात 8 बजकर 25 बजे लालपुर उमरी स्टेशन पहुंची। इस घटना मेूं इंजन के केटल गार्ड और छोटी लाइट आदि क्षतिग्रस्त हो गए। बाद में गंगापुर सिटी उप स्टेशन अधीक्षक को सूचना मिलने पर दूसरा इंजन भेज कर गाड़ी को रवाना किया गया।