गार्गी पुरस्कार के आवेदन 10 फरवरी तक ऑनलाइन पोर्टल पर

गार्गी पुरस्कार के आवेदन 10 फरवरी तक ऑनलाइन पोर्टल पर
सवाई माधोपुर, 29 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा-10, प्रवेशिका, कक्षा-12, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2020 में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए शाला दर्पण पर ऑनलाईन आवेदन करने के लिए पोर्टल प्रारम्भ कर दिया गया है। आवेदन 10 फरवरी तक किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड या जन-आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य है तथा बैंक पासबुक की फोटो प्रति अपलोड करनी होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि गार्गी पुरस्कार के लिए कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्राओं को वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय या स्वयं के स्तर से तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार कक्षा-12 की बालिकाएं जहां से कक्षा-12 उत्तीर्ण ही है उस विद्यालय या स्वयं के स्तर से आवेदन कर सकती है।
बालिकाओं के पुरस्कार आवेदन पश्चात राजकीय, मॉडल एवं संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन उनके वर्तमान अध्ययनरत विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के आवेदन हेतु आवेदन की प्रति किसी भी कार्यालय में जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। पुरस्कार राशि बालिकाओं के बैंक खातों में स्थानान्तरित की जायेगी।
वर्ष 2020 में गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त का भुगतान किया गया था उन बालिकाओं को द्वितीय किस्त के भुगतान हेतु आवेदन करना होगा जिसके लिए पोर्टल शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगी।