आन ड्यूटी ट्रैकमैनों पर प्राणघातक हमला करने वाले के विरोध

आन ड्यूटी ट्रैकमैनों पर प्राणघातक हमला करने वाले के विरोध
आन ड्यूटी ट्रैकमैनों पर प्राणघातक हमला करने वाले के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन-गंगापुर सिटी
 पश्चिम मध्य रेलवे पर कार्यरत ट्रेकमेनों पर प्राणघातक हमला करने के विरोध में पूरे पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडल कोटा, जबलपुर व भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों पर हमलावरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि कोटा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विशाल रैली का आयोजन कर आम सभा की गई जिसमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ सरईग्राम जबलपुर मंडल में पदस्थ ट्रेकमैन श्री विनय कुमार पुत्र श्री सुदेश सिंह एवं श्री संजय सिंह कुशवाहा को दिनांक 21. जनवरी .2021 को जब ये अपनी ड्यूटी के लिए प्रशासन द्वारा दिये गये औजारों की किट सहित अपने निवास स्थान से कार्यस्थल झारा स्टेशन पर मोटर सायकल से जा रहें थें। तब इनके क्वार्टर से कुछ दूरी पर ही पहले से अपनी मार्शल गाडी में घात लगाकर बैठे टेªकमैन श्री मालिक चन्द जायसवाल पुत्र श्री इन्द्रलाल सिंह ने जान से मारने के उदेश्य से इनकी मोटर सायकिल पर भारी चैपहिया वाहन मार्शल गाडी से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से उनकी मोटर सायकिल घिसटती हुई 200 मी आगे तक चली गयी। दोनों आॅन ड्यूटी कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गये एवं केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर में इलाज हेतु भर्ती है।
विरोध प्रदर्शन के आम सभा को संबोधित करते हुये यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने कहा कि ड्यूटी पर जा रहें कर्मचारियों पर जानबूजकर जानलेवा हमला करना एक अत्यन्त गंभीर अपराध है जिसके लिए हमलावरों पर कठोरतम अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए रेल सेवा से तत्काल बर्खास्त किये जाना चाहिये जैसा कि राजपत्रित अधिकारियों के साथ दुव्र्यहवार के अनेको मामलों में ऐसे उद््दण्ड कर्मचारियों को पहले भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही कर बरखास्त किया जा चुका है। साथ ही नये एवं पुराने ट्रेकमैनों को दिये जाने वाले वर्दी व वर्दी का भत्ता अतिशीघ्र भुगतान किया जायें। सभी ट्रेकमैनों का लम्बित यात्रा भत्ता का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये। रि-स्ट्रक्चरिंग के दौरान प्रमोट हुये सभी ट्रेकमैनों को एरियर का भुगतान जल्द किया जाये। टीएमसी की रिक्तियों को जल्द भरा जाये। एलडीसीई के तहत निकली सभी प्रकार की रिक्तियों को तुरन्त भरा जाये। बंचिंग बेनिफिट का लाभ सातवे वेतन आयोग के अनुसार वर्ष 2012 वालो को भी दिलाया जायें। हार्ड एलाउंस 4100/6100 रू. अतिशीघ्र पास करवाया जाये। इन्टेक क्वोटा में 38 वर्ष की बाध्यता समाप्त की जाये। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार कोटा में चाबीदार से ग्रीस कार्य बन्द करवाया जाये। सभी गेटों पर टंकी व पानी की व्यवस्था की जाये। एसएसई/पीवे/नार्थ/कोटा में ट्रेकमैनों की कैडर रिस्ट्रक्चरिंग वर्ष 2012 के बाद एक ही बार हुई है। कोटा मंडल पर अधिकतर स्टेशनों पर चोरी की घटनाये बढ़ रही है। विशेषतः रामगंजमंडी, भवानीमंडी, गंगापुरसिटी, मोतीपुरा चैकी सेक्शन पर, परवन नदी पर आये दिन ट्रेकमैनों के साथ मारपिट की घटनाये होती है। शीघ्र समाधान करवाया जाये।आम सभा को यूनियन के मंडल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जोनल उपाध्यक्ष हेमन्त राठौर, मंडल सह सचिव राजूलाल हरिमोहन गुर्जर बृजेश जागा अमर सिंह गूर्जर, नरेश मालव, ने संबोधित किया। आम सभा का संचालन मंडल उपाध्यक्ष बी.एन.शर्मा ने किया। साथ ही कोटा मंडल के सैंकड़ों ट्रेकमैन उपस्थित थे।
इस विशाल विरोध प्रदर्शन में गंगापुर सिटी से मंडल सह सचिव राजेंद्र लाल गुर्जर के नेतृत्व में 50 ट्रैक मेनो  भाग लिया