वनकर्मीयो के द्वारा जब्त पत्थर से भरी टेक्टर ट्राली को लाठी डंडो के दम पर छुडा ले गए माफिया-खण्डार

वनकर्मीयो के द्वारा जब्त पत्थर से भरी टेक्टर ट्राली को लाठी डंडो के दम पर छुडा ले गए माफिया
खण्डार
रणथम्भौर राष्ट्रीय अभयारण्य की तालडा रेंज में वनकर्मियो के द्वारा जब्त अवैध पत्थरो से भरी टैªक्टर ट्राली को लाठी डंडो के दम पर छुडा कर माफिया ले गए। एएसआई राजबब्बर सिंह ने बताया कि तालडा रेंज मे सावंटा बीट प्रभारी विजय सिंह मय स्टाफ के गस्त कर रहे थें। सावंटा वन क्षेत्र के अंदर से एक टैªक्टर अवैध पत्थरो से आता दिखाई दिया । वनकर्मियो ने अवैध पत्थर से भरे टैक्ट्रर ट्राली केां रोका और जब्ती की कार्रवाई करने ही वाले थें कि तभी वहां पर सावंटा गांव के कुछ लोग लाठी डंडे कुल्हाडी,पत्थर लेकर आए ।माफियाओं ने वनकर्मियो के साथ अभद्र व्यवहार कर जब्त टैªक्टर चालक को और अवैध पत्थरो से भरी टैक्ट्रर ट्राली कों छुडाने के लिए जान से मारने की धमकिया दे कर राजकार्य में बाधा उत्पन करने लगे। वनकर्मियो के द्वारा जब्ती की कार्रवाई करने के लिए ज्यो ही टैªक्टर के चेसिस नम्बर देखने के लिए आगे बडे त्यौं की वनकर्मियों पर माफियाओं नें पत्थर फेकनां शुरू कर दिया । अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को वनकर्मियो से छुडा कर भाग गए।वनकर्मियों ने अपनी जान बचाई। फोरस्टगार्डो ने पूरी जानकारी उच्चाधिकारियो को बताकर खण्डार थाने में सावंटा निवासी रूपसिंह गुर्जर,रामजीलाल गुर्जर,रामकिषन गुर्जर,मेघराज गुर्जर व अन्य 10 -15 लोगो के विरूद्व नामजद राजकार्य में बाधा डालने व वनअधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी करेगेें।