पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो अभियान

सवाई माधोपुर 31 जनवरी 2021

सवाई माधोपुर जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा एक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया । पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ को लेकर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित शहरी पीएचसी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहाँ जिला कलेक्टर ने एक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया । जिला कलेक्टर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के 1529 पोलियो बूथ बनाये गए है । जिन पर 0 से 5 साल तक के सभी बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है ।कलेक्टर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत आज जहाँ 1529 पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है वही एक और दो फरवरी को चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा शेष रहे बच्चो को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । जिला कलेक्टर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 2 लाख 31 हजार 627 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी । कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर तेजराम मीना , आरसीएमएचओ डॉक्टर कमलेश मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे