रणथंभौर की बाघिन टी 117 सरमुथरा रेंज में दो नन्हें शावकों के साथ आई नजर

रणथंभौर की बाघिन टी 117 सरमुथरा रेंज में दो नन्हें शावकों के साथ आई नजर

सवाई माधोपुर 01 फरवरी 2021

सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाईगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों का कुनबा बढ़ा है ,रणथंभौर की बाघिन टी 92 की दूसरी बेटी टी 117 सरमथुरा रेंज के रिचाडा वन क्षेत्र में तीन माह के नन्हें शावकों के साथ नजर आई है । बाघिन व शावकों की तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरे में कैद हुई है । बाघिन व शावकों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग द्वारा मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है । बाघिन के दो शावकों के साथ नजर आने से रणथंभौर वन प्रशासन सहित वन्यजीवों में खुशी की लहर है , वन विभाग के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहन लाल मीणा का कहना है कि बाघिन टी 117 ने दो शावकों को जन्म दिया है , दोनों शावक करीब तीन माह के है । बाघिन टी 117 पहली बार शावकों के साथ नजर आई है । बाघिन व नन्हें शावकों की तस्वीर फ़ोटो ट्रेप कैमरे में कैद हुई है । बाघिन व शावकों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है । बाघिन टी 117 का दो नन्हें शावकों के साथ नजर आना रणथंभौर के लिए अच्छी खबर है