पटवारियों ने सरकारी समझौतों व मांग को लेकर दिया ज्ञापन-वज़ीरपुर

पटवारियों ने सरकारी समझौतों व मांग को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा उपखंड कार्यालय में ज्ञापन


महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, उपखण्ड कार्यालय पर मंगलवार को राजस्थान पटवार संघ के पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम वेतन विसंगति और पूर्व समझौते को लेकर कार्यालय रीडर रामसिंह जाट को ज्ञापन सौंपा। पटवार संघ के जिला महामंत्री शेर सिंह मीणा ने बताया कि सरकार से हुए पूर्व में समझौते को लागू करने तथा मांगों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जनप्रतिनिधियों के मार्फत कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। इस संदर्भ में सोशल मीडिया का प्रयोग ,जनप्रतिनिधि जनचेतना ज्ञापन ,अनुशंसा पत्र कार्यक्रम, सद्बुद्धि यज्ञ कार्यक्रम और 6 अक्टूबर से लगातार सभी पटवारियों द्वारा काले मास्क में काली पट्टी लगाकर कार्य करना मास्क वितरण कार्यक्रम , किसानों के संदर्भ में समर्थन में सोशल प्रिंट इलेक्ट्रिक मीडिया में कैंपेन कार्यक्रम, स्पीक -अप फॉर जस्टिस कार्यक्रम ,15 अक्टूबर को कोरोना जागृति मार्च वितरण कार्यक्रम ,14 दिसंबर को एक दिन का कलम डाउन हड़ताल, 21 दिसंबर को समस्त जिला मुख्यालय पर मूक रैली का आयोजन से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहा है । समस्त राजस्व उपनिवेशन सिंचाई एवं भू प्रबंधन विभाग के पटवारियों द्वारा जनवरी माह से अतिरिक्त पटवार मंडलों के समस्त कार्यों का बहिष्कार कर रखा है।यह अभी जारी है। राजस्थान के सभी कर्मचारियों की तरह पटवारियों को भी यह पूर्ण आशा थी , कि 2013 में सरकार द्वारा वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में जो सुधार किया गया था, उसको गत वर्ष द्वारा 2017 में निरस्त कर दिया गया। उसको फिर लागू कर वेतन कटौती से पीड़ित कर्मचारियों को राहत प्रदान की जाएगी ,लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ। 5 अगस्त को राज्य सरकार के समस्त कर्मचारी संगठनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई बैठक एक माह में सभी कर्मचारी संघ से उनके मांग पत्र पर संवाद करने की बात कही थी, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। पटवारियों की मांग है कि वेतन विसंगति को दूर कर 3600सौ (पे-लेवल -10) करते हुए पटवारियों को तकनीकी अधिसूचित किया जाए। ए.सी.पी. योजना अंतर्गत9,18, 27 वर्ष के स्थान पर 7,14,21,28और 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ दिया जाए। नो वर्क नो पे का आदेश निरस्त किया जाए। कोटा संभाग और सवाईमाधोपुर के पटवारियों के वेतन का भुगतान दिया जाए । संगठन के साथ हुए समझौतों व प्रेषित ज्ञापनों का सकारात्मक निस्तारण किया जाए।