बच्चों ने गटकी दो बून्द जिंदगी की

बच्चों ने गटकी दो बून्द जिंदगी की पीएमओ डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता ने पोलिया दवा पिलाकर आमजन को दिया संदेश-गंगापुर सिटी

पल्स पोलियो अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। इस मौके पर सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता ने सामान्य चिकित्सालय के एक केन्द्र पर पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि पोलियो की दवा पीने से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने शहर के पोलियों बूथों का जायजा लेकर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता,नोडल अधिकारी डॉ.मूलचंद मीना व दीनदयाल शर्मा आदि मौजूद थे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 13 सुपरवाइजर को भी तैनात किया गया।<स्रद्ब1>डॉ.दिनेश गुप्ता ने बताया कि एक व दो फरवरी को आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर वंचित रहे बालकों को दवा पिलाएंगी।उन्होंने बताया कि अभियान के लिए पहले दिन 14हजार 98 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई।<स्रद्ब1>उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में इसके लिए 107 बूथ बनाए गए। इसके अलावा 10 ट्रांजिट बूथ व 2 मोबाइल बूथ भी स्थापित किए गए। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेंड, पंचायत समिति व शहर के प्रमुख चौराहों पर भी पोलियो की दवा पिलाई गई। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 157 बूथों पर दवा पालियो रोधी दवा पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान की निगरानी के लिए पांच चिकित्सकों की टीम ने केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया। वही तहसील के बना बूथ पर तहसीलदार ने पोलियो की दवा पिलाई।