विजिलेंस ने की छापामार कार्रवाई,  बिना टिकट पांच यात्री पकड़े-गंगापुर सिटी

विजिलेंस ने की छापामार कार्रवाई,  बिना टिकट पांच यात्री पकड़े-गंगापुर सिटी
पश्चिम-मध्य रेलवे सर्तकता (विजिलेंस) विभाग ने शनिवार को विभिन्न ट्रेनों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान विभाग ने सवाईमाधोपुर से कोटा तक जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन की भी जांच की। इस जांच में विजिलेंस ने बिना टिकट पांच यात्रियों को पकड़ा। बाद में  तीन हजार रुपए जुर्माना वसूल कर यात्रियों को छोड़ दिया गया। यह सभी यात्री उन कोचों में सफर कर रहे थे, जिनमें टीटीइयों की ड्यूटी लगी हुई थी। ऐसे में मामले में टीटीइयों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच के दौरान विजिलेंस को एक टीटीई ड्यूटी से गायब भी मिला। विजिलेंस द्वारा इस टीटीई पर कार्यवाही की जा रही है।
टीटीई के पास मिला अधिक धन
इसी तरह विजिलेंस ने इंदौर-जोधपुर रणथंभौर इंटरसिटी ट्रेन की भी कोटा से सवाईमाधोपुर तक जांच की। इस जांच में विजिलेंस को एक टीटीई के पास निर्धारित से अधिक धन मिला।  अधिक धन के जवाब से असंतुष्ट विजिलेंस ने टीटीई के खिलाफ केस बनाया है।
इसी तरह विजिलेंस ने शुक्रवार को भी विभिन्न ट्रेनों की जांच की थी। इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस की भी जांच की थी। इस जांच के दौरान विजिलेंस को एसी कोच मैकेनिक के पास भी निर्धारित से अधिक धन मिला था। विजलेंस ने इस मैकेनिक के खिलाफ भी केस तैयार किया है।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
विजिलेंस विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ टीटीई यात्रियों को अवैध रूप से सफर करा रहे हैं। इसके लिए टीटीई यात्रियों से मनमानी राशि वसूल कर रहे हैं। पकड़े जाने के डर से टीटीई कई बार अधिक राशि को कोच मैकेनिक आदि के पास भी रख देते हैं। साथ ही कई ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। अपना यात्री चार्ट दूसरों को सौंपकर टीटीई कई ड्यूटि पर नहीं जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ड्यूटि से पहले टीटीई और कोच मैकेनिक आदि को अपने पास मौजूद पैसों का जिक्र करना होता है। इससे अधिक रकम मिलने पर यह अवैध मानी जाती है।
दिल्ली से गायब हुए टीटीई
इन शिकायतों के चलते वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सर्तकता अधिकारी (एसडीजीएम एंड सीवीओ)  वीके गुप्ता के निर्देशन में जबलपुर की विजिलेंस टीम ने इन दिनों कोटा में डेरा डाला हुआ है। गुप्ता के निर्देशन में विजिलेंस निरीक्षण लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।