पहली वार गंगापुरसिटी को ईकाई का मिला स्वतंत्र दर्जा

दवा प्रतिनिधि इकाई गंगापुरसिटी ने निकाला विजय जुलुस,मनाया अधिवेशन

– 25 वर्ष के संघर्ष के बाद पहली वार गंगापुरसिटी को ईकाई का मिला स्वतंत्र दर्जा-गंगापुर सिटी
दवा प्रतिनिधि इकाई गंगापुरसिटी ने रविवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय से डोल बाजों के साथ विजय जुलुस निकाला गया। इस दौरान केमिष्ट एंड एसोसिएशन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने 25 वर्ष के संघर्ष के बाद पहली वार गंगापुरसिटी को ईकाई का स्वतंत्र दर्जा मिजने पर खुसी का इजहार किया गया। इस दौरान हर केमिष्ट के चेहर पर खुशी देखने को मिली। इस दौरान सामान्य चिकित्सालय से लेकर अग्रवाल धर्मशाला तक पैदल जुलुस निकाला गया। कई लोगों ने उनका इस्तकबाल किया गया।इससे पहले जिला अध्यक्ष केमिष्ट एंड एसोसियेशन कुंज बिहारी ने हरी झण्डी दिखाकर उन्हें जुलुस को रवाना किया।गंगापुरसिटी दवा प्रतिनिधि युनियन का प्रथम अधिवेशन अग्रवाल धर्मशाला में दोपहर 1 बजे हुआ । जिसमे कोटा से आये केमिष्ट एंड एसोसियेशन अध्यक्ष राकेश गालव ने एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विंगत 25 वर्ष के संघर्ष के बाद पहली वार वर्ष 2021 में गंगापुरसिटी को स्वतंत्र ईकाई का दर्जा प्राप्त हुआ है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केमिष्ट एंड एसोसियेशन गंगापुरसिटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल ( कुवेर मेडिकल ) एवम ओमप्रकाश गुप्ता सचिव केमिष्ट एंड एसोसियेशन गंगापुरसिटी थे। इससे पहले इन्होंने कार्यकर्म का उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि यूनियन के राज्य स्तर पर हमारी भूमिका को समझाया। साथ ही एसोसिएशन के साथ-सााि कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। और साथ ही एसोसिएशन की विभिन्न सामस्याओं को हल करने का विश्वास दिलाया गया।इस दौरान राजस्थान दवा प्रतिनिधि युनियन के राकेश गालब एवम मजदूरों के हित के बारे में जानकारी दी। एवम गंगापुरसिटी पधार कर गंगाापुरसिटी इकाई के अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता को वर्ष 2021 की कार्य कारणी का कार्यभार सौंपा। साथ ही बताया की भविष्य मे दोनों एसोसियेशन साथ मिलकर जनहित के कार्य करेंगे । एवम महेंद्र जिन्होंने इस यूनियन की नींव रखने पर उनका माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। मंच संचालन मोहसिन जी ने किया साथ ही यूनियन के सभी सदस्यों का माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सभा में हिण्डौन सहित अन्य जगहों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।