महूकलां अंडर पास का वजट स्वीकृत किया जाए

महूकलां अंडर पास का वजट स्वीकृत किया जाए

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन-गंगापुरसिटी
शहर को महूकलां से जोड़ने के लिए प्रस्तावित रेलवे अण्डरपास के निर्माण का कार्य स्वीकृत हुए छह साल से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक स्वीकृति राशि रेलवे में जमा नहीं होने से यह मामला अधर में अटका हुआ है। ऐसे में लोगों को पटरी पार कर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
महूकला के पूर्व सरपंच हंसराज गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकरबताया कि राज्य सरकार से 9 करोड़ 10 लाख 44 हजार रुपए स्वीकृत पूर्व में होने के बाद अभी तक रूडीप व विभाग ने रेलवे को पैसा अभी तक जमा नहीं कराया है। जबकि इस संबंध में दस्तावेज सहित फाईल भेजी जा चुकी है। जिसमें पूर्व में प्रस्तावित बजट व रेलवे विभाग द्वारा जारी नया इस्टीमेंट भी भेजा गया है। उन्होंने 15 दिनों में राज्य सरकार से वजट दिलाने की मांग की है।जबकि अंडरपास पांच मीटर चौड़ा व चार मीटर ऊंचा होना प्रस्तावित है। इसके लिए सिग्नल विभाग, टीआरड़ी व इंजीनियरिंग विभाग की संयुक्त रिपोर्ट मंडल रेल प्रबंधक को बनाकर अनुमोदन के लिए भेजी जो मंजूर भी हो गई लेकिन पैसों के इंतजार के चक्कर में मामला अटका हुआ है। उन्होंने बताया कि महूकलां से शहर को दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग की पटरियां पार करनी पड़ रही हंै। ऐसे में आने जाने वाले लोगों को खतरा बना रहता है।