संतसिंह के शेष हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से कई गांवों की हुई सभा

संतसिंह के शेष हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से कई गांवों की हुई सभा
मलारना स्टेशन  थाना मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत सांकड़ा के निवासी सतसिंह मीणा की श्यामोली बनास नदी के पेटे में 25 जनवरी को देन दहाड़े दोपहर बाद तीन बजे के लगभग सामूहिक रूप षड़यंत्र के तहत की दर्जनों की संख्या में खनन माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई। जिससे क्षेत्र के लोगों में पुलिस प्रशासन एवं खनन माफियाओं के प्रति असन्तोष व आक्रोश व्याप्त हैं।
जिसे लेकर सांकड़ा गांव के ग्रामीणों ने गांव के पंच पटेलों के आदेशानुसार शनिवार को गांव की सभी पंच पटेलों एवं युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सर्वसम्मति से एस एचओ को ज्ञापन देने का निर्णय लिया और मलारना डूंगर थाने पहुकर एस एच ओ ज्ञापन दिया। जिसमें शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
ग्रामीणों के एस एच ओ की बात से संतुष्ट नहीं होने के कारण रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकड़ा के समीप स्थित महादेव के मंदिर परिसर में कई गांवों के पंच पटेलों की सभा का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभापति चैहान पुरा गांव के मुड़या पटेल गुर्जर एवं उपसभापति बजरंग लाल मीणा पटेल खेड़ला को चुनकर उनके नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया।
सभा के दौरान रामसहाय गुर्जर रिटायर्ड हवलदार चैहान पुरा चैहान पुरा, मूलचंद पटेल पनियाला रामकरण पूर्व सरपंच, केदार पटेल मकसूदन पुरा सरपंच पति मोर सिंह गुर्जर, गुलशेर खान अल्लाह नूर खान, खाजूद्द्दीन खान रघुवंठी, शमशेर खान रामलाल गुर्जर डांडा, खेड़ला एवं खेड़ला की झोपड़ी से रंगलाल पटेल पृथ्वीराज पटेल प्रभु लाल मीणा रतिराम मीणा पूर्व सरपंच रतन लाल मीणा एवं पूर्व सरपंच हरकेश मीणा साकड़ा से सरपंच पति राम सिंह खटाना पूर्व सरपंच श्याम लाल गुर्जर लड्डू लाल गुर्जर घनश्याम गुर्जर छितरमल मल गुर्जर बाबूलाल मीणा भागचंद मीणा घनश्याम मीणा जगन लाल मीणा सहित अन्य कई गणमान्य पंच पटेल मौके पर उपस्थित थे एकत्रित हुए।
सभा के दौरान चैहान पुरा, मकसूदनपुरा, खेड़ला, डांडा, खेड़ला की झोपड़ी रघुवंठी सहित अन्य सभी गांवों के पंच पटेलों ने सर्वसम्मति से कहा कि अपराधी की ना तो कोई जात होती हैं ना ही कोई धर्म होता है। आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और सजा दिलाने के लिए सांकड़ा गांव का हम सभी गांवों के पंच पटेल तन मन धन से साथ देंगे।
हत्यारों को सजा प्रशासन जल्द ही देगा अन्यथा धरना प्रदर्शन व आन्दोलन करके हर तरह से तैयार अपराधियों सजा दिलाकर रहगें चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े। ऐसा अक्षम अपराध हमारे क्षेत्र में पहले कभी नहीं हुआ, अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो अन्य नए नए अपराधी पनपेंगें। यह अपराध प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
इसी दौरान सतसिंह हत्याकांड के जांच अधिकारी एसी एसटी सी.ओ. शकिल खांन सभा में पहुंचे और पंच पटेलों से वार्ता के दौरान बताया कि इस अनुसंधान में पूछताछ के दौरान नामजद आरोपीयों के अलवा और भी कई आरोपी सामने आ रहे हैं। कोविड की जांच करवाकर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बैठक में उपस्थित सभी पंच पटेलों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर मलारना डूंगर व मलारना स्टेशन पुलिस चैकी के कर्मचारियों व अधिकारियों पर कई प्रकार के आरोप लगाते हुए सभी स्टॉफ को लाइन के लिए एसटीएससी सीओ शकील खान को ज्ञापन दिया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर अंदर शेष रह रहे सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन किया जाएगा इसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।
इस पर सीओ खान ने कहा कि एफ आई आर में नामजद आरोपियों के अलावा ट्राई और आरोपी हुई सामने आ रहे हैं अनुसंधान अभी जारी है इसमें षड्यंत्र की हत्या करने की धारा भी जोड़ दी गई है। जल्द से जल्द सभी आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।