किसान आंदोलन के समर्थन में टैक्सी यूनियन ने निकाली रैली

किसान आंदोलन के समर्थन में टैक्सी यूनियन ने निकाली रैली
सवाई माधोपुर 1 फरवरी। जनहित में भूप्रेमी परिवार संगठन और जागरूक किसानों द्वारा चलाये जा रहे किसान आंदोलन के तहत आज जीप कार यूनियन सवाई माधोपुर ने कलेक्ट्रेट पर चल रहे धरने में शामिल होकर आंदोलन को समर्थन किया।
मुकेश कुमार भूप्रेमी ने बताया कि टेक्सी यूनियन ने अपनी दर्जनों कारों के साथ कलेक्ट्री से मुख्य बाजार में रैली का भी आयोजन किया। कार यूनियन के अध्यक्ष रामवतार चैधरी ने कहा कि कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी की गारंटी देने की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यूनियन का किसानों को समर्थन और साथ रहेगा।
इस मौके पर यूनियन के देशराज गुर्जर, हंसराज गुर्जर, रशीद खान,राजू नायक, लक्ष्मण नाथ योगी, संजय मीणा, बृजेश मीणा,नफीस खान,पंकज कुमार भी शामिल थे।
संगठन के प्रेमराज हिन्दवाड़ ने बताया कि सवाई माधोपुर के आंदोलनकारी दिल्ली में सिंघु, टिकरी, गाजीपुर, शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी डटे हुए हैं।
उन्होने बताया कि मंगलवार को पिकअप यूनियन भी समर्थन में रैली का आयेाजन करेगें। साथ ही मंगलवार को रामड़ी,तेंदू,घोड़ासी और दोन्दरी के किसान धरने पर बैठेंगे। सोमवार को दमोह खुदर्, इटावा, खेड़ली, करेला, बिलोपा, चैथ का बरवाड़ा, जोला, क्यावड़, घुड़ासी आदि गांव में आंदोलन से जुड़े रामस्वरूप मीणा, रामसहाय मीना, सीताराम सैनी, बलराम भूप्रेमी, बबलू सांकली, रामकेश आदि शामिल रहे।