उपखंड मुख्यालय पर पेयजल संकट खंडार

उपखंड मुख्यालय पर पेयजल संकट
खंडार 2 फरवरी। उपखंड मुख्यालय पर लंबे समय से जलदाय विभाग की अव्यवस्थाओं के चलते कई क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है। अक्सर देखा जा रहा है कि नलों में हजारों लीटर पानी व्यर्थ का बह रहा है। तो कई जगहों पर पीने तक का पानी आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही मामला वार्ड नंबर 12 कोड़ी मोहल्ले में देखने को मिला है। कई बार जलदाय विभाग को अवगत करवाने के पश्चात भी हालात जैसे के तैसे ही बने हुए हैं। कई जगह के स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई का समय सीमा भी निर्धारित नहीं होने के कारण कई बार हम पानी से वंचित रह जाते हैं। इस प्रकार से खंडार उपखंड मुख्यालय पर जलदाय विभाग की अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित स्थानीय लोगों ने पेयजल संकट को लेकर राजस्थान सरकार से गुहार लगाई है।
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार मीणा ने विभाग में स्टाफ की कमी के कारण कुछ परेशानी होने की बात कही।